Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 01, 2025, 08:38 PM (IST)
Redmi 15C 5G स्मार्टफोन के फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो गए हैं। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो चुकी है। इस साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया जाने वाला है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek 6300 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 8GB RAM मिलेगी। इसके सथ फोन में 128GB की स्टोरेज मौजूद होगी। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: दिसंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होंगे ये 5 धांसू स्मार्टफोन, भर-भर के मिलेंगे फीचर्स
कंपनी ने Redmi 15C 5G स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव कर दी है। इस साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो चुके हैं। यह फोन 6.9 इंच डिस्प्ले के साथ दस्तक देने वाला है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek 6300 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। इस फोन में कई AI फीचर्स दस्तक देने वाले हैं। यह फोन Android 15 बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 पर काम करेगा। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। और पढें: हो गया कंफर्म, इस दिन आ रहा Redmi का नया स्मार्टफोन, मिलेगी OPPO को टक्कर
कंपनी ने Redmi 15C 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 3 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। फोन की सेल भारत में Amazon पर उपलब्ध होगी। Redmi 15C 5G से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी है। लीक की मानें, तो यह फोन 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ दस्तक दे सकता है। इस फोन की कीमत 12,499 रुपये हो सकती है। इसके अलावा, फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये होगी। इसके अलावा, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 14999 रुपये हो सकती है।
इस फोन में ग्लोबल मॉडल के समान कैमरा मॉड्यूल दिया सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।