comscore

हो गया कंफर्म, इस दिन आ रहा Redmi का नया स्मार्टफोन, मिलेगी OPPO को टक्कर

Redmi 15C 5G की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है। इस स्मार्टफोन को दिसंबर की शुरुआत में पेश किया जाना है। इसमें दमदार बैटरी जैसे शानदार फीचर्स मिल सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 27, 2025, 03:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Redmi 15C 5G के मेन स्पेसिफिकेशन हुए लीक, कीमत भी हुई रिवील

Xiaomi ने लंबे अरसे बाद अपने नए स्मार्टफोन Redmi 15C 5G की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इसकी माइक्रो-साइट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India पर लाइव कर दी गई है। इसे 2026 Ka Big Boss’ टैगलाइन के साथ टीज किया जा रहा है। हालांकि, लिस्टिंग से अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चला है और न ही कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Redmi 15C 5G Launch Date

स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के अनुसार, Redmi 15C 5G स्मार्टफोन को 3 दिसंबर 2025 के दिन भारत लाया जाएगा। इस फोन की कीमत बजट रेंज में रखी जा सकती है। यह ग्राहकों के लिए कई आकर्षक कलर में अवेलेबल होगा। इसके आने से बजट सेगमेंट में OPPO जैसे ब्रांड के फोन्स को कड़ी टक्कर मिलेगी।

आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को इस साल सितंबर में ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फोन के ग्लोबल वेरिएंट को भारत में उतारा जा सकता है। अगर यह जानकारी सही होती है, तो फोन में 6.9 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और ब्राइटनेस 660 निट्स है। इसका रेजलूशन 1600 x 720 पिक्सल है।

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek Helio G81 प्रोसेसर, ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमें 50एमपी का प्राइमरी लेंस और 8एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने रेडमी 15सी में 6000एमएएच की बैटरी दी है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में 5जी, 4जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 15 बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।