comscore

लॉन्च से पहले लीक हुई Redmi 12 की कीमत, रैम और लाइव इमेज भी आई सामने

Redmi 12 के दो 4G और 5G मॉडल आ सकते हैं। भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट अनाउंस हो गई है। लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत और लाइव इमेज लीक हो गई है। फीचर्स का खुलासा भी हो गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 25, 2023, 04:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi 12 स्मार्टफोन 1 अगस्त को भारत में लॉन्च होने वाला है।
  • यह स्मार्टफोन Android 13 पर रन करेगा।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi 12 भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसे 1 अगस्त को पेश किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही लीक रिपोर्ट्स में फोन के कई खास स्पेसिफिकेशन, कलर ऑप्शन और डिजाइन का खुलासा हो गया है। अभी यह कन्फर्म नहीं है कि रेडमी का यह फोन दो मॉडल 4G और 5G आएंगे या नहीं। हालांकि, अब स्मार्टफोन की कीमत भी लीक हो गई है। एक टिप्स्टर ने फोन के दोनों वेरिएंट की कीमत और लाइव इमेज शेयर की है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Amazon Deal on Smartphones under 12000: खरीदना है नया 5G स्मार्टफोन, 12 हजार से कम में मिल रहे ये ऑप्शन

Redmi 12 Price in India

लोकप्रिय टिप्स्टर Abhishek Yadav ने ट्वीट करके अपकमिंग Redmi 12 Series की भारतीय कीमत बताई है। साथ ही, सीरीज के दोनों 4G और 5G मॉडल की लाइव इमेज भी शेयर की है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया है कि फोन्स कितने और कौन-कौन से वेरिएंट में आएंगे। news और पढें: Raksha Bandhan Sale: इस रक्षाबंधन बहन को गिफ्ट करें नया स्मार्टफोन, Amazon लाया स्पेशल ऑफर

अभिषेक के ट्वीट के अनुसार, Redmi 12 5G के दो वेरिएंट आएंगे। बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और दूसरे वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा। फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये हो सकती है। news और पढें: 5G Mobile Phones Under 12000: सस्ते में खरीदना है नया 5G फोन? 12 हजार से कम में मिलेंगे ये ऑप्शन

वहीं, इस स्मार्टफोन का 4G मॉडल की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये होगी। यह इसके 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत होगी। फोन के टॉप वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलेगा।

स्मार्टफोन के फीचर्स

टिप्स्टर ने दोनों मॉडल की लाइव इमेज शेयर की है। Redmi 12 की फोटो से पता चल रहा है कि Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 OS पर रन करेगा।

रेडमी ने फोन की डिजाइन को भी टीज किया है। कंपनी ने फोन के कलर ऑप्शन भी रिवील कर दिए हैं। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Jade Black, Moonstone Silver और Pastel Blue में पेश किया जाएगा। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें LED फ्लैश मिलेगा। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है।

Redmi ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि फोन को 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लाया जाएगा। इसमें कंपनी 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसने यह भी हिंट दी है कि फोन की कीमत 10,000 रुपये के अंदर होगी। फोन वॉट ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ टीज हुआ है।