14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

24GB RAM और 7050mAh तक की बैटरी के साथ RedMagic 10 Pro सीरीज लॉन्च, जानें फीचर्स

RedMagic 10 Pro सीरीज फाइनली लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने RedMagic 10 Pro और RedMagic 10 Pro+ को पेश किया है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Nov 13, 2024, 03:30 PM IST

Redmagic

RedMagic 10 Pro और RedMagic 10 Pro+ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। ये कंपनी के प्रीमियम गेमिंग स्मार्टफोन्स है। फीचर्स की बात करें, तो इन स्मार्टफोन्स को Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। RedMagic 10 Pro की बात करें, तो यह फोन 7050mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। आइए जानते हैं अन्य सभी डिटेल्स।

RedMagic 10 Pro and 10 Pro+ specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो RedMagic 10 Pro और RedMagic 10 Pro+ दोनों ही फोन काफी हद तक एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें 6.85 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलवाा, ये फोन Octa Core Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस हैं। इसमें 12GB, 16GB व 24GB RAM शामिल है। वहीं, स्टोरेज के मामले में 256GB, 512GB और 1TB की स्टोरेज मौजूद है। इस सीरीज के फोन में Composite Liquid Metal कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो कि लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन को ठंडा रखने में मदद करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमकी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

RedMagic 10 Pro+ फोन में 7050mAh की silicon-carbon बैटरी दी गई है, जो कि 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। वहीं, प्रो मॉडल की बात करें, तो इस फोन में 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

TRENDING NOW

RedMagic 10 Pro Series Pricing

कीमत की बात करें, तो बता दें कंपनी ने अभी इस फोन को चीन में लॉन्च किया है। RedMagic 10 Pro Dark Knight/Day Warrior के 12GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4999 yuan (लगभग 58,425 रुपये) है। वहीं, दूसरी ओर RedMagic 10 Pro+ Dark Knight/Day Warrior की शुरुआती कीमत 5999 yuan (लगभग 70,130 रुपये) है। यह दाम 16GB+512GB मॉडल का है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language