
Red Magic 8S Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डेट हाल ही में कंफर्म की गई है। यह फोन 5 जुलाई को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस गेमिंग स्मार्टफोन के कुछ मेन स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी रिवील कर दी है। लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने जानकारी दी थी कि यह फोन 24GB RAM के साथ दस्तक देगा। बता दें, कुछ समय पहले ही Realme और Oneplus को लेकर कहा जा रहा था कि यह कंपनियां 24GB रैम वाला फोन मार्केट में लेकर आने वाली हैं। उनसे पहले Nubia Red Magic 8S Pro की अनाउंसमेंट कर दी गई है, जो कि 24GB RAM के साथ आएगा। रैम के बाद अब कंपनी ने फोन की बैटरी और फास्ट चार्जिंग स्पीड फीचर्स भी रिवील कर दिए हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स।
‘Nubia’ कंपनी ने अपने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के जरिए Red Magic 8S Pro स्मार्टफोन से जुड़े लेटेस्ट टीजर पोस्टर्स शेयर किए हैं। इन पोस्टर्स के जरिए फोन की बैटरी क्षमता और फास्ट चार्जिंग स्पीड की जानकारी मिली है। पोस्टर के जरिए कंफर्म होता है कि यह गेमिंग स्मार्टफोन 6000mAh जंबो बैटरी से लैस होगा। इसके अलावा, इसके साथ फोन में 165W सुपरफास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग स्पीड के साथ यह फोन महज 14 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।
आपको बता दें, कंपनी ने हाल ही में कंफर्म किया है कि RedMagic 8S Pro स्मार्टफोन 5 जुलाई 2023 को लॉन्च होगा। इसके अलावा, इस अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन में 24GB हैवी RAM दिया जाएगा। यह वर्चुअल रैम नहीं बल्कि असल फिजिकल 24GB RAM क्षमता के साथ दस्तक देगा। यकिनन यह हैवी रैम स्मार्टफोन में दमदार मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हैवी एडिटिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा।
रैम के अलावा, कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। इस वेरिएंट में 3.36GHz क्लॉक स्पीड मिलेगी। वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल में 3.19GHz क्लॉक स्पीड दी जा सकती है।
लीक फीचर्स की बात करें, तो रेड मैजिक 8एस प्रो फोन में 6.8-inch Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसका मेन कैमरा 50MP का हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 6000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलने की उम्मीद है।
आपको बता दें, हाल ही में Oneplus और Realme कंपनी को लेकर भी जा रहा है कि वह 24GB RAM वाले स्मार्टफोन लॉन्च की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 24GB RAM के साथ लॉन्च हो सकता है। वहीं, रियलमी भी 24जीबी रैम वाला फोन लेकर आने वाली है। फिलहाल इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language