Published By: Mona Dixit | Published: Jun 26, 2023, 02:38 PM (IST)
Image- (Realme 10 Pro)
Realme के भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। कंपनी और भी धमाल फोन्स लॉन्च करने वाली है। हाल में आई लीक रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है, जिसमें 24GB RAM मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है। और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा
इसके एक दिन के बाद ही अब नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वनप्लस ही केवल ऐसा ब्रांड नहीं है, जो हाई रैम कैपेसिटी वाला फोन लेकर आने की योजना में है। इसके अलावा, अब रियलमी भी 24GB RAM वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, कंपनी 24GB RAM वाला स्मार्टफोन लाने की तौयारी में है। हालांकि, टिप्स्टर ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि इसमें कितनी फिजिकल या कितनी वर्चुअल रैम होगी।
टिप्स्टर के अनुसार, OnePlus Group (Oppo, OnePlus और Realme) ने ज्यादा मैमोरी वाले फोन्स को लोकप्रिय बना दिया है। उनका कहना है कि इन कंपनियों के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को कम से कम 16GB RAM के साथ लाया जाएगा। वहीं, फोन्स के टॉप वेरिएंट में 24GB RAM दी जाएगी।
हाल में लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chatter ने बताया है कि OnePlus Ace 2 Pro फोन 24GB RAM के साथ आएगा। 24GB RAM के साथ आने वाल यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। इसमें LPDDR5x मैमोरी का यूज किया जाएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन्स में 1TB स्टोरेज दिया जा सकता है।
पहले आई रिपोर्टंस में बताया गया था कि OnePlus Ace 2 Pro फोन Oppo Reno 10 Pro Plus का अधिक पावरफुल वर्जन होगा। इसमें Reno जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें Oppo Reno 10 Pro+ की तरहत 6.47 इंच का कर्व्ड ऐज OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ace 2 Genshin Impact Limited Edition फोन को 18GB RAM के साथ पेश किया गया है। इसमें Snapdragon 8 Plus Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। आगे आने वाले समय में कंपनी इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।