
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 20, 2025, 12:57 PM (IST)
Realme P4 Series
Realme ने अपने नए P4 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इस सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं, Realme P4 Pro 5G और Realme P4 5G, कंपनी का दावा है कि ये दोनों फोन गेमिंग के लिए खासतौर पर तैयार किए गए हैं और इसमें डुअल-चिप आर्किटेक्चर शामिल है। AI गेमिंग फीचर्स के साथ ये फोन रियल-टाइम फ्रेम जेनरेशन और ग्राफिक्स अपस्केलिंग जैसी टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं। दोनों फोन में बड़ी 7000mAh बैटरी, हाई-रेजोल्यूशन कैमरा और 144Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन दी गई है।
Realme P4 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और Hyper Vision AI चिप लगी है। यह सेटअप फोन को हाई लेवल गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए बनाया गया है। फोन का डिजाइन बेहद स्लिम है, 7.68mm मोटाई के साथ 7000mAh की बड़ी बैटरी भी लगी है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग, 10W रिवर्स चार्जिंग और बायपास चार्जिंग मोड जैसे फीचर्स हैं। डिस्प्ले 144Hz AMOLED 4D कर्व्ड स्क्रीन है, HDR10+ सपोर्ट और 6500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ। कैमरे की बात करें तो पीछे 50MP प्राइमरी कैमरा और सामने 50MP का सेल्फी कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। AI Edit Genie टूल भी इस फोन में मौजूद है, जो फोटो और वीडियो एडिटिंग को आसान बनाता है।
Realme P4 5G में MediaTek Dimensity 7400 Ultra प्रोसेसर लगा है और इसमें भी Hyper Vision AI चिप मौजूद है। यह फोन भी 7000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। डिस्प्ले 6.77 इंच की HyperGlow AMOLED है, 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 4500 निट्स तक ब्राइटनेस देती है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी और 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल हैं। सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिजाइन में Metal Heart थीम है और यह Steel Grey, Engine Blue और Forge Red कलर में उपलब्ध है।
Realme ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन P4 Pro 5G और P4 5G लॉन्च कर दिए हैं। Realme P4 Pro 5G की शुरुआती कीमत ₹24,999 रखी गई है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा। इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत ₹26,999 (8GB + 256GB) और सबसे बड़ा वेरिएंट ₹28,999 (12GB + 256GB) है। ये फोन Birch Wood, Dark Oak Wood और Midnight Ivy जैसे कलर्स में मिलेगा। कंपन इस फोन पर ₹3000 का बैंक ऑफर, ₹2000 का एक्सचेंज ऑफर और 3 महीने का नो-कॉस्ट EMI दे रही है। इसकी बिक्री 27 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी वहीं Realme P4 5G की शुरुआती कीमत ₹18,499 है, जिसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा। इसका 8GB + 128GB वेरिएंट ₹19,499 और 8GB + 256GB वेरिएंट ₹21,499 में उपलब्ध होगा। इस फोन पर ₹2500 बैंक ऑफर और ₹1000 का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। यह फोन सबसे पहले 20 अगस्त को शाम 6 बजे से 10 बजे तक Early Bird Sale में मिलेगा और फिर 25 अगस्त दोपहर 12 बजे से Realme वेबसाइट, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदा जा सकेगा।