comscore

Realme P3 5G फोन के लॉन्च से पहले फीचर्स आए सामने, कीमत भी हुई रिवील

Realme P3 5G को लॉन्च होने में कुछ दिन रह गए हैं, लेकिन अब इस फोन के फीचर्स रिवील कर दिए गए हैं। चलिए जानते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 17, 2025, 01:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme की P-सीरीज में 19 मार्च, 2025 को नया स्मार्टफोन Realme P3 5G जुड़ने वाला है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही डिवाइस के मुख्य फीचर्स रिवील कर दिए गए हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में मिलने वाले AI फीचर्स से जुड़ा अपडेट भी दिया गया है। इसकी संभावित कीमत भी सामने आ गई है। आइए नीचे खबर में विस्तार जानते हैं लेटेस्ट स्मार्टफोन के फीचर्स और प्राइस… news और पढें: 18GB RAM, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Realme P3 5G पर तगड़ा Discount, यहां मिल रही सुनहरी डील

मिलेगा लेटेस्ट प्रोसेसर

रियलमी का भारत में आने वाला Realme P3 5G पहला फोन है, जो Snapdragon 6 Gen 4 से लैस है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 90fps का सपोर्ट दिया गया है। इससे यूजर्स को डिवाइस में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें BGMI जैसे हैवी गेम्स स्मूथली रन करेंगे। news और पढें: 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा वाले Realme P3 पर क्रेजी डील, कम दाम में खरीदने के लिए लगी ऑर्डर की छड़ी

नए स्मार्टफोन GT बूस्ट फीचर भी दिया जाएगा, जिससे यूजर्स AI मोशन कंट्रोल और AI अल्ट्रा टच कंट्रोल जैसी सुविधाओं का उपयोग कर पाएंगे। इतना ही नहीं हैंडसेट में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Antenna Array Matrix 2.0 भी मिलेगा।

डिस्प्ले और बैटरी

P3 5G स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ एंट्री लेगा। इसकी स्क्रीन पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92 प्रतिशत है। घंटों वर्किंग के लिए हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग से लैस है। फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा भी मिलेगा।

कितनी होगी कीमत

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Realme P3 को माचा डिजाइन दिया गया है। इस हैंडसेट को Space Silver, Nebula Pink और Comet Grey कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 16,999 रुपये से शुरू होगी।

Realme P3 Ultra से भी उठेगा पर्दा

रियलमी पी3 के अलावा रियलमी पी3 अल्ट्रा को भी 19 मार्च के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस में 6000mAh की बैटरी होगी, जिसे फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। फोटो खींचने के लिए 50MP का कैमरा दिया जाएगा। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी। यह खरीदारी के लिए Flipkart पर अवेलेबल होगा।