17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme P2 Pro Vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G: फीचर्स के मामले में किसमें है दम ? जानें यहां

Realme P2 Pro Vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G: रियलमी या वनप्लस में से किसी एक डिवाइस को खरीदने का मन बना रहे है, लेकिन फोन सिलेक्ट नहीं कर पा रहे हैं, तो नीचे पूरा कंपैरिजन पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 25, 2024, 11:48 AM IST

main (11)

Realme P2 Pro Vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G: रियलमी पी2 प्रो 5जी को इस महीने के मध्य में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 20 हजार से कम है। इस प्राइस सेगमेंट वनप्लस का नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी फोन भी आ रहा है। ऐसे में अगर आप इन दोनों में से किसी एक को खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन-सा घर लाएं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमने यहां इनका कंपैरिजन किया है, जिससे आपको फोन चुनने में आसानी होगी।

डिस्प्ले

Realme P2 Pro 5G फोन 6.7 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। OnePlus Nord CE4 Lite में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स है।

प्रोसेसर

रियलमी के स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जबकि वनप्लस के नॉर्ड सीई 4 लाइट में Snapdragon 695 5G चिपसेट दी गई है।

कैमरा

स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने पी2 प्रो 5जी में 50MP का कैमरा सेटअप दिया है। इसमें सेल्फी क्लिक करने के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। अब Nord CE4 Lite की बात करें, तो इसमें दो एलईडी लाइट के साथ 50MP का वाइड एंगल और 2MP का डेप्थ लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी

Realme P2 Pro में 5200mAh की बैटरी है, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। वहीं, OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5500mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा, रियलमी के फोन में 12GB तक रैम मिलती है। हालांकि, वनप्लस के मोबाइल फोन में केवल 8GB की रैम दी गई है। इनमें 256GB तक की स्टोरेज है।

कीमत

रियलमी पी2 प्रो और वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। दोनों डिवाइस को ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) व अमेजन (Amazon) से खरीदा जा सकता है।

हमारी राय

Realme P2 Pro प्रोसेसर, डिस्प्ले और कैमरे के मामले में वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट से आगे है। बैटरी को देखें तो दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है। ऐसे में कहा जा सकता है कि रियलमी के फोन को चुनना समझदारी होगी।

TRENDING NOW

याद रखें कि फोन का चयन आपकी जरूरत और पसंद पर निर्भर करता है। इसलिए दोनों में से किसी एक को चुनने से पहले उसके फीचर पर जरूर ध्यान दें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language