comscore

Realme P2 Pro 5G ने शानदार फीचर्स के साथ भारत में ली एंट्री, जानिए कीमत

Realme P2 Pro 5G भारत आ गया है। इस डिवाइस में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 13, 2024, 12:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी का दावा है कि यह यह कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे फास्ट स्मार्टफोन है। इस मोबाइल फोन में 80W फास्ट चार्जिंग और 5200mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो इसे जल्दी गर्म नहीं होने देता है। इसके अलावा, 12GB की रैम दी गई है। आइये जानते हैं रियलमी के नए फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत की डिटेल। news और पढें: 5200mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 32MP कैमरा वाले Realme P2 Pro 5G को सिर्फ 704 में घर का मौका, Flipkart पर तगड़ी डील

Realme P2 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन

रियलमी पी2 प्रो 5जी एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स और टच सैम्पलिंग रेट 240Hz है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन ग्लास लगा है। इसको रेन वॉटर स्मार्ट टच सपोर्ट के साथ लाया गया है। यानी कि आप इसका इस्तेमाल बारिश में भी कर सकते हैं। news और पढें: Realme P2 Pro 5G और Realme Pad 2 Lite की पहली सेल शुरू, Flipkart पर मिल रहे धमाकेदार ऑफर

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने P2 Pro 5G में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 12GB तक रैम मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 4,500mm² VC कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।

कैमरा

शानदार फोटो क्लिक करने के लिए रियलमी पी2 प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP और 8MP का लेंस शामिल है। सेल्फी क्लिक करने के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी और अन्य डिटेल

नए स्मार्टफोन रियलमी पी2 प्रो में 5200mAh की बैटरी दी गई है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग मिली है। इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई, डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

Realme P2 Pro 5G: कीमत

रियलमी पी2 प्रो को 8GB+128, 12GB+256 और 12GB+512GB स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है। इनकी कीमत 21,999 रुपये, 24999 रुपये और 27,999 रुपये है। हालांकि, दिवाली से पहले तीनों वेरिएंट को क्रमश: 19,999 रुपये, 21,999 रुपये और 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी Early बर्ड सेल 17 सितंबर से Flipkart पर शुरू होगी।