
Realme P1 Speed 5G से पर्दा उठ दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 26GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का AI कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Xiaomi, Vivo और Oppo जैसे स्मार्टफोन ब्रांड के डिवाइसेज से होगा। आइये, नीचे विस्तार से जानते हैं रियलमी के नए मोबाइल फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में…
Realme P1 Speed एंड्रॉइड 14 (Android 14) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92.65 प्रतिशत है। इसकी स्क्रीन 90 FPS सपोर्ट करती है, जिससे स्मूथ एंड फास्ट गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर, 12GB रैम, 14GB वर्चुअल रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है।
रियलमी के नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 50MP का एआई लेंस, दूसरा 2MP का सेकेंड्री और तीसरा लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।
रियलमी प1 स्पीड में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.4, डुअल सिम स्लॉट, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अपने नए मोबाइल फोन में इंटेंस गेमिंग से आने वाली हीटिंग समस्या को खत्म करने के लिए वीसी कूलिंग दी है। शानदार साउंड के लिए फोन में डुअल स्पीकर मिलते हैं। इसको IP65 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस डस्ट और वॉटर प्रूफ है। इसका वजन 185 ग्राम है।
रियलमी पी1 स्पीड दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसके 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसकी सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर 20 अक्टूबर से शुरू होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language