comscore

Realme P1 Speed 5G की लॉन्च डेट अनाउंस, लेटेस्ट फीचर्स के साथ इस दिन देगा दस्तक

Realme P1 Speed 5G भारत में लॉन्च होने वाला है। इस डिवाइस की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है। इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट से लेकर 50MP का कैमरा तक मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 09, 2024, 12:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme P1 Speed 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस डिवाइस की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। यह P सीरीज का नया डिवाइस है। इस मोबाइल फोन में MediaTek प्रोसेसर के साथ-साथ 256GB स्टोरेज, OLED डिस्प्ले और 45W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। इससे पहले Realme ने P1, P1 Pro और P2 Pro मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में उतारा था, जिनसे शाओमी, वीवो व रियलमी जैसे ब्रांड के हैंडसेट्स को टक्कर मिलेगी। news और पढें: Realme P1 Speed 5G लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

इस दिन उठेगा फोन से पर्दा

Realme P1 Speed 5G को 15 अक्टूबर 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा। अब फीचर्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन 12GB रैम और वर्चुअल रैम के साथ आएगा, जिसे 26GB तक बढ़ाया जा सकेगा। इस डिवाइस में 256GB स्टोरेज मिलेगी। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का रियर कैमरा दिया जाएगा।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 120Hz OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 92.65 प्रतिशत होगा। इसमें स्टेनलेस स्टील वीसी कूलिंग मिलेगी, जो फोन को जल्दी गर्म नहीं होने देगी। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।

संभावित कीमत

हाल ही में आई लीक्स और रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme P1 Speed 5G की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। यह ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा।

Realme P2 Pro 5G की डिटेल

रियलमी पी2 प्रो 5जी को सितंबर की शुरुआत में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन का स्टार्टिंग प्राइस 21,999 रुपये है। इस डिवाइस में 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Snapdragon 7s Gen 2 चिप, 512GB तक स्टोरेज और 12GB रैम दी गई है। इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।