Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 02, 2024, 09:34 AM (IST)
Realme Neo 7 पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। हाल ही में इस फोन की लॉन्च डेट अनाउंस की गई थी। अब कंपनी ने हैंडसेट में मिलने वाली बैटरी रिवील कर दी है, जिसे टेक जाइंट CATL के साथ मिलकर बनाया गया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल… और पढें: 7000mAh जंबो बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ Realme Neo 7 लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look और टॉप फीचर्स
रियलमी के मुताबिक, Realme Neo 7 मोबाइल फोन में 7000mAh की तगड़ी बैटरी दी जाएगी। इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में पूरे 3 दिन तक चलेगी। इससे 23 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 22 घंटे का मैप यूज और 89 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा। साथ ही, 14 घंटे तक वीडियो कॉलिंग भी की जा सकेगी। और पढें: Realme Neo 7 फोन का फर्स्ट लुक रिवील, 7000mAh जंबो बैटरी के साथ मारेगा एंट्री
कंपनी ने बताया कि इस फोन की बैटरी में हाई-ट्रांसमिटेंस इलेक्ट्रोड का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी डेंसिटी 800Wh/L है। इसका डायाफ्राम लंबी बैटरी लाइफ सुनिश्चित करेगा। बड़ी बैटरी होने के बावजूद फोन की थिकनेस केवल 8.5mm है।
हालियां लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग रियलमी निओ 7 में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसका रेजलूशन 1.5के होगा।
हैंडसेट में 80W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिल सकते हैं। इसको IP68 या फिर IP69 की रेटिंग मिलने की संभावना है। वहीं, यह मोबाइल Android 15 पर काम करेगा।
स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अभी तक निओ 7 की कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 2499 युआन (करीब 29,060 रुपये) हो सकती है। यह ग्राहकों के लिए कई कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा।
रियलमी के अनुसार, Realme Neo 7 को 11 दिसंबर 2024 को चीन में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि इस डिवाइस को चीन में पेश करने के बाद भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। फिलहाल, इसकी भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है।