Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 05, 2025, 04:48 PM (IST)
Realme Narzo
Realme Narzo के नए स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाले हैं और कंपनी ने Amazon India पर टीजर जारी कर दिए हैं। इन टीजरों में दिख रही दो अलग-अलग कैमरा डिजाइन यह साफ कर देते हैं कि इस बार Realme एक नहीं, बल्कि दो नए Narzo स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कॉमिक-स्टाइल विज़ुअल्स में कंपनी ने परफॉर्मेंस और चार्जिंग से जुड़े कई कीवर्ड का इस्तेमाल किया है, जो बताता है कि आने वाले फोन तेज स्पीड और दमदार बैटरी के साथ आ सकते हैं, गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले Realme Narzo 80 Lite 5G जून में और उसका 4G वेरिएंट जुलाई में लॉन्च किया गया था। नए टीजर यह स्पष्ट करते हैं कि कंपनी अब अपनी Narzo सीरीज में एक और बड़ी एंट्री करने जा रही है।
पहले टीजर में जिस फोन की झलक दिखाई गई है, उसमें रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है। इसमें तीन कैमरे और दो अतिरिक्त सेंसर मौजूद दिख रहे हैं। यह डिजाइन Realme के हाल के मॉडल्स से मेल खाता है, जहां फ्लैट फ्रेम और सॉफ्ट कॉर्नर का ट्रेंड देखने को मिलता है। दूसरा फोन एक स्क्वर्कल (गोल-कोनों वाला) कैमरा आइलैंड के साथ नजर आता है, जिसमें तीन कैमरे त्रिकोणीय पैटर्न में लगाए गए हैं और फ्लैश अलग से दिया गया है। दोनों ही डिजाइन स्पष्ट रूप से इस ओर इशारा करते हैं कि Realme अपनी Narzo सीरीज में एक स्टाइलिश और मॉडर्न अपग्रेड पेश करने की तैयारी कर रहा है। डिजाइन में यह अंतर बताता है कि दोनों फोन अलग-अलग फीचर सेगमेंट को टारगेट करेंगे।
Realme के कॉमिक-स्टाइल टीजर बार-बार ‘Supercharged’ और ‘Power Maxed’ जैसे शब्दों को हाइलाइट कर रहे हैं, जो साफ संकेत हैं कि आने वाले Narzo फोन बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ आएंगे। कंपनी पहले भी अपनी Narzo सीरीज के लिए पावरफुल बैटरी और स्मूथ परफॉर्मेंस को मेन USP बनाती रही है। इसके अलावा Realme ने पुष्टि की है कि दोनों फोन Amazon Specials होंगे, यानी इनकी बिक्री Amazon के माध्यम से ही की जाएगी। टीजर के अनुसार, ‘Chapter 2’ की घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी, जिससे यह उम्मीद है कि उस दिन डिजाइन, प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी से जुड़ी और भी जानकारियां सामने आएंगी। Realme इससे पहले भी अपने प्रोडक्ट लॉन्च को चैप्टर फॉर्मेट में टीज करता आया है, जिससे लॉन्च को लेकर उत्सुकता और बढ़ जाती है।
इन नए Narzo फोन की लॉन्चिंग ऐसे समय में हो रही है जब कंपनी ने हाल ही में Realme P4x 5G और Realme Watch 5 जैसे प्रोडक्ट भारत में लॉन्च किए हैं, लगातार नए डिवाइस पेश करने से यह साफ होता है कि Realme इस साल के अंत तक अपनी प्रोडक्ट लाइनअप को और भी बड़ा करने का प्लान तैयार कर रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले हैंडसेट Realme Narzo 90 सीरीज के हो सकते हैं हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी नामों का खुलासा नहीं किया है फिर भी टीजर देखने के बाद इतना तय है कि Realme इस बार डिजाइन, परफॉर्मेंस और चार्जिंगतीनों को नए स्तर पर ले जाने की तैयारी में है। अब सभी की नजरें 7 दिसंबर की अगली घोषणा पर टिकी हुई हैं, जब कंपनी ‘Chapter 2’ के साथ और बड़े राज से पर्दा उठाएगी।