
Realme Narzo N55 को भारत में 12 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर लिस्टेड जानकारी से मिली है। Amazon पर एक माइक्रोसाइट तैयार किया है और उस पर माइक्रोसाइट पर ही बताया है कि इसमें 33W SuperVOOC चार्जिंग मिलेगा। इस स्मार्टफोन को लेकर अब तक कई लीक्स और रेंडर्स सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं डिवाइस का डिजाइन भी सामने आ चुका है।
Flipkart पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस हैंडसेट में 33W SuperVOOC चार्जिंग मिलेगा। यह फोन की बैटरी सिर्फ 29 मिनट में 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज हो जाएगी। हालांकि लिस्टिंग से स्मार्टफोन के बैटरी साइज का पता नहीं चलता है। आइए इस हैंडसेट के बारे में जानते हैं।
रियलमी के इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। सुरक्षित चार्जिंग के लिए इस डिवाइस में फायर प्रूफ कंस्ट्रक्शन तैयार किया गया है, जो 5-core प्रोटेक्शन सिस्टम पर काम करता है। रियलमी के अधिकतर स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर की जाती है।
रियलमी के इस हैंडसेट के डिजाइन की जानकारी फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग से मिल जाती है। इस फोन में डुअल टोन डिजाइन मिलेगा। साथ ही इसमें ग्लॉसी बैक पैनल मिलेगा और इसमें ऊपर की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसके साथ LED Flash लाइट मिलेगी। इसमें बॉटम साइड पर 3.5mm का ऑडियो जैक, एक माइक्रोफोन, USB C Port और स्पीकर ग्रिल मिलेगी।
रियलमी के इस हैंडसेट में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा, जो बायोमैट्रिक तरीके से लॉक फोन को अनलॉक करने का काम करेगा। यह स्मार्टफोन Prism Blue और Prism Black कलर भी पेश किया जा सकता है। कंपनी ने अभी तक फ्रंट डिजाइन की जानकारी नहीं दी है, जिससे नॉच स्टाइल का पता नहीं चला है। इस डिवाइस का बेस वेरिएंट 4 GB RAM + 64 GB स्टोरेज मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language