18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme Narzo N53: 9000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ रियलमी का सबसे पतला फोन, जानें फीचर्स

Realme Narzo N53 भारत में लॉन्च हो गया है। चीनी ब्रांड के सबसे पतले स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। इस बजट फोन का कैमरा मॉड्यूल iPhone 14 Pro Max की तरह है।

Published By: Harshit Harsh

Published: May 18, 2023, 12:07 PM IST | Updated: May 18, 2023, 12:24 PM IST

Realme-NArzo-n53-2222

Story Highlights

  • Realme ने अपना सबसे पतला फोन लॉन्च कर दिया।
  • इस स्मार्टफोन की कीमत 9000 रुपये से कम है।
  • फोन में 6GB RAM और 128GB तक स्टोरेज का फीचर मिलेगा।

Realme Narzo N सीरीज का एक और सस्ता फोन भारत में लॉन्च हुआ है। चीनी ब्रांड ने इस सीरीज में पिछले महीने Narzo N55 को पेश किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। इस सीरीज का नया फोन Realme Narzo N53 कंपनी का सबसे पतला फोन है, जिसकी मोटाई 7.49mm है। इस स्मार्टफोन रियर कैमरा मॉड्यूल iPhone 14 Pro Max की तरह लगता है। आइए, जानते हैं रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन के बारे में…

Realme Narzo N53 के फीचर्स

रियलमी के इस लेटेस्ट फोन में 6.74 इंच का FHD+ LCD IPS डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। यह स्मार्टफोन Unisoc T612 4G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर मिलता है। वहीं, इसकी स्टोरेज को 2TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

Realme Narzo N53 में 5000mAh की बैटरी और 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी और एक AI कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Narzo N53 की कीमत और ऑफर्स

Realme N53 दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 10,999 रुपये में आता है। इस फोन की स्पेशल सेल 22 मई को दिन के 2 बजे से 4 बजे के बीच ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Realme की ऑफिशियल स्टोर पर आयोजित की जाएगी।

TRENDING NOW

इसकी पहली रेगूलर सेल 24 मई को दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। इस फोन के बेस वेरिएंट की खरीद पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा टॉप वेरिएंट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language