
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 01, 2025, 01:14 PM (IST)
Realme NARZO 80 Pro 5G फोन का नया Nitro Orange कलर ऑप्शन भारत में लॉन्च हो गया है। इससे पहले कंपनी ने मार्केट में Realme NARZO 80 Pro 5G और NARZO 80x 5G फोन को लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने प्रो मॉडल के नए कलर ऑप्शन से पर्दा उठा दिया है। फोन के बैक पर Nitro Orange बॉर्डर देखने को मिलते हैं, जो कि कैमरा मॉड्यूल, पावर बटन, वॉल्यूम रॉकर व किनारे पर मौजूद है। इसके अलावा, फोन के बैक में कार्बन-फाइबर डिजाइन मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा
कंपनी ने Realme NARZO 80 Pro 5G Nitro Orange वेरिएंट की कीमत अपने पुराने मॉडल के समान ही है। इस फोन में आपको 8GB RAM + 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा, जिसकी कीमत 21,499 रुपये है। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
-6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले
-MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-16MP का सेल्फी कैमरा
-6000mAh बैटरी
-80W फास्ट चार्जिंग
फीचर्स की बात करें, तो रियलमी के फोन में 6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिंगल चार्ज पर यह फोन शानदार बैटरी बैकअप देता है।