Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 06, 2023, 12:41 PM (IST)
Realme Narzo 60 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स Realme Narzo 60 5G और Realme Narzo 60 Pro 5G लॉन्च किए हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, प्रो वेरिएंट सीरीज का प्रीमियम फोन है, जिसमें 100MP प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। दोनों ही फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के अलावा, इवेंट में Realme Buds Wireless 3 को भी लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Amazon Narzo Sale: सस्ते में घर लाएं नार्जो स्मार्टफोन्स, डिस्काउंट के साथ फ्री मिल रहे ईयरबड्स
कंपनी ने Realme Narzo 60 5G स्मार्टफोन स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसके 8GB+256GB मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं दूसरी ओर Realme Narzo 60 Pro 5G फोन की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 8GB+128GB वेरिएंट का है। इसका एक 12GB+256GB वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये है। टॉप 12GB+1TB मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। और पढें: Amazon Holi sale: होली सेल में स्मार्टफोन्स की कीमतें हुई कम, 19,999 से कम में लाएं घर
दोनों ही स्मार्टफोन की सेल Realme India और Amazon पर 15 जुलाई से उपलब्ध होगी। फोन में दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ऑरेंज मिलते हैं। स्पेशल ऑफर के तहत प्रो फोन पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, बेस वेरिएंट पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। इनकी प्री बुकिंग आज दोपहर 1 बजे से शुरू हो जाएगी। और पढें: 727 रुपये देकर खरीदें धांसू 5G स्मार्टफोन
Realme Narzo 60 स्मार्टफोन में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है।
Realme Narzo 60 स्मार्टफोन में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोन में 16GB तक डायनमिक रैम फीचर भी मिलता है। यह फोन Android 13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 100MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन में 2MP का पोट्रेट कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है।
Realme Buds Wireless 3 में 13.6mm Dynamic Bass ड्राइवर्स दिए गए हैं। इनमें 30dB एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट दिया गया है, जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह इम्प्रूव्ड साइंड एक्सपीरियंर और हाई रेजलूशन ऑडियो क्वालिटी प्रोवाइड करेंगे। 360 डिग्री Spatial ऑडियो फीचर दिया गया है। इनका वजन 30.1 ग्राम है। इसमें यैलो, ब्लैक और ब्लैक एंड व्हाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं। सिंगल चार्ज पर यह ईयरफोन 40 घंटे तक काम करते हैं। 10 मिनट की चार्जिंग पर यह 25 घंटे तक का प्लेबैक देते हैं। साथ ही इसमें IP55 रेटिंग दी गई है।