
Realme ने तमाम टीजर जारी करने के बाद आखिरकार अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT7 Pro की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। यह अगले महीने की शुरुआत में दस्तक देगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मोबाइल फोन में Snapdragon 8 Elite चिप मिलेगी। फोन में क्वाड माइक्रो डिस्प्ले और 50MP का कैमरा दिया जाएगा। साथ ही, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली दमदार बैटरी भी दी जाएगी। इसके आने से Samsung, Xiaomi और Vivo जैसे फोन्स को टक्कर मिलेगी।
Realme GT7 Pro स्मार्टफोन को 4 नवंबर के दिन चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद डिवाइस को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसकी बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India से की जाएगी। इस हैंडसेट की कीमत 54,990 रुपये से शुरू हो सकती है।
फिलहाल, जीटी7 प्रो की इंडिया लॉन्च डेट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में लॉन्च डेट का ऐलान किया जा सकता है।
कंपनी के मुताबिक, रियलमी जीटी7 प्रो दुनिया की पहली Eco² स्काई स्क्रीन के साथ आएगा, जिससे यूजर्स के गेम खेलने और वीडियो देखने का अनुभव बेहतर होगा। इससे निकलने वाली किरणें भी आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगी। वहीं, यह डिस्प्ले बहुत कम पावर यूज करेगा। इससे बैटरी लंबा चलेगी।
पिछले दिनों आई लीक्स और रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफोन में 6500mAh की तगड़ी बैटरी दी जाएगी। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। स्मूथ वर्किंग के लिए हैंडसेट में 16GB रैम और 1TB स्टोरेज दी जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से हैंडसेट में अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फीचर मिलेगा।
रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन को IP69 की रेटिंग दी जा सकती है। यानी कि यह मोबाइल फोन डस्ट और वॉटर प्रूफ होगा। इसमें वाईफाई, डुअल सिम स्लॉट, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language