
Realme GT Neo 5 SE स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह फोन Realme GT Neo 5 5G का डाउनग्रेड वर्जन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी के इस नए फोन में यूजर्स को नया Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, फोन में 16GB तक RAM और 1TB स्टोरेज मिलती है। फोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसकी बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स।
खूबियों की बात करें, तो Realme GT Neo 5 SE फोन में 6.74 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन AMOLED पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 1TB स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। वहीं, दूसरी ओर Realme GT Neo 5 5G फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 1TB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेटअप में 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 31 मिनट में 1 से 100 प्रतिशत चार्ज होने की क्षमता रखता है। Realme GT Neo 5 को दो बैटरी और चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किया गया था। इसके 150W फास्ट चार्जिंग वाले वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, इसके 240W चार्जिंग वाले वेरिएंट में 4,600mAh की बैटरी मिलती है।
कंपनी ने Realme GT Neo 5 SE 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। यह फोन कई वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके बेस 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 1999 (लगभग 24,000 रुपये) है। इसका एक 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट आता है, जिसकी कीमत CNY 2199 (लगभग 26,300 रुपये) है। 12GB RAM और 512GB स्टोरेज की कीमत CNY 2299 (लगभग 27,500 रुपये) है। टॉप 16GB RAM और 1TB स्टोरेज की कीमत CNY 2599 (लगभग 31,100 रुपये) है। इस फोन में दो Final Fantasy और Shadow Black कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language