
Realme GT Neo 5 5G को हाल में चीन में लॉन्च किया गया है। डिवाइस 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। खबरें आ रही हैं कि कंपनी इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में GT 3 5G नाम से पेश करने की तैयारी में है। रियलमी ने इसके लॉन्च को टीज भी किया है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग से पहले ही Realme GT Neo Series का एक नया स्मार्टफोन चर्चा में आ गया है। जानकारी के अनुसार, कंपनी Realme GT Neo Series के नए स्मार्टफोन GT Neo 5 SE पर काम कर रही है। इसे भविष्य में लॉन्च किया जाएगा। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं।
नई लीक के अनुसार, रियलमी अपने सबसे फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन के एक नए SE वेरिएंट पर काम कर रही है। इसे कंपनी नए Qualcomm प्रोसेसर के साथ ला सकती है, जिसे अभी ग्लोबली अनाउंस नहीं किया गया है।
यह चीन में लॉन्च हुए Realme GT Neo 5 5G के स्टैंडर्ड वेरिएंट से कम होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 1 SoC दिया जा सकता है, जो जल्द लॉन्च होने वाला है। यह चिपसेट Xiaomi Civi 2 और Xiaomi 13 Lite 5G में मिलने वाले Snapdragon 7 Gen 1 SoC का अपग्रेड वर्जन होगा।
Realme के इस नए स्मार्टफोन को हाल में Qualcomm के अपकमिंग प्रोसेसर के साथ AnTuTu पर देखा गया है। हालांकि, अभी तक Qualcomm ने प्रोसेसर की डिटेल नहीं दी है। Weibo blogger (@数码闲话站) ने फोन के AnTuTu स्कोर का खुलासा किया है। इसके अनुसासर, चिपसेट को 1,029,731 स्कोर मिलें हैं। यह Dimensity 8200 को मिले 8,62,438 स्कोर से ज्यादा हैं।
उम्मीद है कि स्मार्टफोन को चीन के बाद इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Realme GT Neo 5 SE के स्पेसिफिकेशन और लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल इतनी ही जानकारी है।
Realme GT Neo 5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है। इसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
हैंडसेट में 150W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh और 240W चार्जिंग स्पोर्ट वाली 4,600mAh बैटरी के ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language