Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 27, 2023, 11:50 AM (IST)
Realme GT Neo 5 SE Black Edition जल्द लॉन्च होने वाला है। रियलमी के इस प्रीमियम फ्लैगशिप फोन में 64MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसके बैक में बड़ा ग्लास मॉड्यूल दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी मिलती है। इस स्पेशल एडिशन के बारे में चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर जानकारी शेयर की गई है। इसका मॉडल नंबर RMX3700 है, जिसे AnTuTu बेंचमार्क पर स्कोर भी मिला है। रियलमी का यह स्पेशल एडिशन Qualcomm Snapdragon 7+ फ्लैगशिप चिप के साथ आएगा, जिसका कोडनेम Godslayer है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में… और पढें: 100W सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ Realme GT Neo 5 SE लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look
रियलमी का यह स्मार्टफोन 1.5K फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2772 x 1240 पिक्सल है। इस फोन के डिस्प्ले में पावर डिमिंग फीचर और सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन मिलता है। इसका डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। और पढें: Realme GT Neo 5 SE फोन 16GB RAM और 144Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Realme GT Neo 5 SE Black Edition में सेकेंड जेनरेशन का Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, इस फोन का AnTuTu स्कोर 1,00,09,127 है। वहीं, इसका CPU स्कोर 2,55,246 और GPU स्कोर 3,60,306 है। इस फोन का AnTuTu स्कोर MediaTek Dimensity 9000 के बराबर होगा।
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर Xu Qi ने Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 2 का इमेज भी Weibo पर शेयर किया है। रियलमी के इस फोन के बैक में 64MP का रियर कैमरा मिलेगा। हालांकि, रियलमी ने अपने इस फोन के स्पेशल एडिशन में RGB लाइटिंग और ट्रांसपैरेंट कलर को हटा दिया है।
इस स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी मिलेगा, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड RealmeUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन की कीमत एवं अन्य जानकारियां 4 अप्रैल को पता चलेंगी। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट भी शेयर की है। Realme GT Neo 5 को ग्लोबल मार्केट में Realme GT 3 के नाम से लॉन्च किया गया है।