comscore

Realme GT 8 Pro के खास स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक, जानें डिटेल

Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। फोन में अपकमिंग Snapdragon प्रोसेसर दिया जाएगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 16, 2025, 11:43 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया सकता है। अभी कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही लीक रिपोर्ट में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। लोकप्रिय टिप्स्टर ने Weibo पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन बताए हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

Realme GT 8 Pro Key Specs

Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station ने Weibo पोस्ट के जरिए बताए हैं। टिप्स्टर के अनुसार, इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस चिपसेट को अक्टूबर, 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब है कि रियलमी इस चिपसेट के साथ अपने स्मार्टफोन को नवंबर-दिसंबर, 2025 में पेश कर सकता है। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में फोटोग्राफी के लिए 200MP का पेरीस्कोप कैमरा मिल रहा है। टिप्स्टर से यह भी बताया है कि फोन में मेटल मिडल फ्रेम और 100W का चार्जिंग मिलेगा। इसके अलावा, रियलमी के इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है।

इतना ही नहीं, Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2k होगा। Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन में कंपनी अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

Realme GT 7 Pro Specs

आपकी जानकारी के लिए Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच का माइक्रो क्वाड कर्व्ड Samsung AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k और रिफ्रेश रेट 120Hz हो। इसके अलावा, कंपनी के इस फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिप और 6500mAh की बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन के ग्लोबल वर्जन में 5800mAh की बैटरी दी गई है।

फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल में 50MP का मेन कैमरा और 50MP के पेरीस्कोप लेंस के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। फोन में 16GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।