Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 16, 2024, 12:01 PM (IST)
Realme GT 6T is powered by a Snapdragon 7+ Gen 3 processor at 120Hz refresh rate. It can be availed at a price of Rs 35,999.
Realme GT 7 Pro की लॉन्चिंग की कंफर्म हो गई है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस महीने लॉन्च ग्लोबल बाजार में एंट्री लेने वाला है। इस फोन में Qualcomm का पावरफुल प्रोसेसर, टेलीफोटो लेंस और एचडी डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी दी जाएगी। बता दें कि कंपनी ने इससे पहले रियलमी जीटी 6 और जीटी 6 टी को भारत समेत कई देशों में पेश किया था। और पढें: Rs 7000 सस्ता हुआ Realme GT 7 Pro फोन, 6500mAh बैटरी और 12GB RAM जैसे मिलेंगे सुपर फीचर्स
रियलमी के ओर से Realme GT 7 Pro का टीजर जारी किया गया है, जिससे पता चला है कि यह हैंडसेट इस महीने (अक्टूबर) लॉन्च होगा। कंपनी के वीपी Xu Qi ने कहा कि यह डिवाइस Snapdragon टॉप फ्लैगशिप चिप और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा। इससे आपको परफॉर्मेंस और इमेजिंग के बारे में सोचना नहीं पड़ेगा। इससे बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। हालांकि, अभी तक जीटी 7 प्रो की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है। और पढें: 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और 12GB RAM वाले Realme GT 7 Pro को सस्ते में लाएं घर, Amazon का Discount
पिछले लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो रियलमी जीटी 7 प्रो में 6500mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में 16GB रैम और 1TB स्टोरेज दी जाएगी। फोन में सैमसंग की माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन मिलने की उम्मीद है।
फोटो सेक्शन पर आएं, तो इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दिया जाएगा। हैंडसेट में AI फीचर्स भी मिलेंगे।
कंपनी अपने आने वाले स्मार्टफोन जीटी 7 प्रो में बेहतर व सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स देगी। यह फोन realmeUI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अभी तक रियलमी जीटी 7 प्रो की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लीक्स व रिपोर्ट्स के अनुसार, हैंडसेट की कीमत 54,990 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। यह फोन कई आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।