13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme GT 7 Pro की कैमरा डिटेल लीक, 50MP कैमरे के साथ बाजार में होगा लॉन्च

Realme GT 7 Pro को लॉन्च होने में समय है। इस फोन के फीचर्स आने शुरू हो गए हैं। हाल ही में डिवाइस की बैटरी का पता चला। अब हैंडसेट के कैमरे की डिटेल मिली है।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 10, 2024, 05:16 PM IST

Realme GT 6T 5G 1

Realme GT 7 Pro कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस डिवाइस को ग्लोबल बाजार में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इससे संबंधित कई रिपोर्ट्स व लीक्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में एक और रिपोर्ट आई है। इससे अपकमिंग मोबाइल फोन के कैमरे की डिटेल ही नहीं बल्कि रेजलूशन और सेंसर से जुड़ी तमाम जानकारी मिली है।

Realme GT 7 Pro Camera

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट में बताया गया कि पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन का दावा रियलमी जीटी 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला लेंस 50MP का Sony IMX906, दूसरा सेंसर 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 50MP का टेलीफोटो लेंस होगा। यह Sony LYT600 सेंसर हो सकता है, जो 3एक्स ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा। कयास लगाएं जा रहे हैं इस जूम के अलावा कैमरा हाइब्रिड मैग्निफिकेशन की सुविधा दी जाएगी।

इससे पहले टिप्सटर ने अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलने वाली बैटरी रिवील की थी। DCS का कहना था कि यह मोबाइल फोन 6000mAh बैटरी के साथ आएगा, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी।

अन्य फीचर्स

पिछले लीक्स के अनुसार, अपकमिंग रियलमी जीटी 7 प्रो में 6.78 इंच का OLED माइक्रो क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1.5के होगा। पावर के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज दी जाएगी। वहीं, यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और डुअल सिम स्लॉट जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे।

TRENDING NOW

कब उठेगा पर्दा

स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अभी तक अपकमिंग रियलमी जीटी 7 प्रो की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस डिवाइस को दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 35 से 40 हजार रुपये के बीच होने उम्मीद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language