comscore

Realme C85 जल्द भारत में होगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh की दमदार बैटरी!

Realme C85 को भारत में लाने की तैयारी चली रही है। इस बीच फोन की लॉन्चिंग से जुड़ा अपडेट आया है। इसके साथ हैंडसेट के फीचर्स की भी जानकारी मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 07, 2025, 04:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme ने Realme GT 8 Pro के अलावा C-सीरीज के Realme C85 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस डिवाइस को Realme C75 के अपग्रेडेड मॉडल के तौर पेश किया जा सकता है। इस फोन की तमाम रिपोर्ट्स लीक हो चकी हैं। इनसे हैंडसेट के फीचर्स का पता चला है। साथ ही, संभावित कीमत से जुड़ा अपडेट आया है। अब टिप्सटर अभिषेक यादव ने लॉन्चिंग से जुड़ी डिटेल साझा की है।

टिप्सटर अभिषेक यादव का कहना है कि Realme C85 इस महीने लॉन्च होने वाला है। यह Realme 15x ही है, लेकिन इसे भारतीय बाजार में डाउनग्रेड कैमरा सेटअप के साथ लाया जाएगा। हालांकि, टिप्सटर ने फीचर या प्राइसिंग से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी है।

ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशन

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme C85 में 6.8 इंच का 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला एचडी प्लस डिस्प्ले होगा। इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स होगी। इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

इस स्मार्टफोन में 50MP का बैक कैमरा दिया जा सकता है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके रेयर में LED फ्लैश लाइट भी दी जाएगा। इसके अलावा, हैंडसेट में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

बैटरी

इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग वाली 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जाएंगे।

कितनी हो सकती है कीमत ?

रियलमी ने सी85 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 10 से 12 हजार रुपये के बीच होगी। यह ग्राहकों के लिए कई कलर ऑप्शन में अवेलेबल हो सकता है।