comscore

Realme C85 Pro फोन की इमेज आई सामने, देखने को मिली पहली झलक

Realme C85 Pro अपनी लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। इस बीच फोन की फोटो लीक हुई है। इसमें हैंडसेट की पहली झलक देखी जा सकती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 30, 2025, 10:09 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme C85 Pro को मई में लॉन्च हुए Realme C75 5G के सक्सेसर के तौर पर लाए जाने की तैयारी चल रही है। इस बीच अपकमिंग डिवाइस की इमेज लीक हुई है। इसमें फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन को देखा जा सकता है। इससे पहले डिवाइस के फीचर्स ऑनलाइन लीक हुए। साथ ही, संभावित कीमत भी सामने आई। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 128GB स्टोरेज वाला Realme फोन 527 रुपये महीने पर होगा आपका, उठाएं Flipkart Offer का फायदा

Realme C85 Pro Image

XpertPick द्वारा शेयर की गई फोटो में अपकमिंग Realme C85 Pro को तीन कलर ब्लैक, ग्रीन और पर्पल कलर में देखा जा सकता है। इस डिवाइस के रियर में Rectangular शेप वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ LED और रिंग लाइट भी मिलती है। इसके ऐज भी गोल आकार के हैं। news और पढें: 6000mAh बैटरी, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल वाले Realme Narzo 80 Lite 5G को घर 521 रुपये में घर लाने का मौका, गजब Offer

Credit : XpertPick

इस फोन के लेफ्ट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं, जबकि राइट साइड में कुछ भी नहीं दिया गया है। इसके बॉटम में चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर है। इसके अलावा, लीक इमेज से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

रैम और स्टोरेज

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में कहा गया कि Realme C85 Pro में क्वालकॉम का Snapdragon 685 प्रोसेसर, Adreno 610 GPU और 8 जीबी रैम दी जा सकती है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। इसे गीकबेंच पर सिंगल कोर में 466 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 1481 प्वाइंट मिले हैं।

इस फोन में यूजर्स की सुविधा के लिए AI फीचर्स दिए जा सकते हैं। इस फोन को IP69 की रेटिंग मिली है। इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जाने की संभावना है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा मिल सकता है।

कितनी होगी कीमत ?

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अभी तक सी85 प्रो की लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस अपकमिंग फोन की कीमत 10 से 15 हजार के बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला मिड-रेंज में Xiaomi, Vivo और OPPO जैसे ब्रांड के फोन्स से होगा।