comscore

Realme C75 5G के खास स्पेसिफिकेशन लीक, जल्द होगा भारत में लॉन्च

Realme C75 5G स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: May 01, 2025, 03:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme C Series का एक और नया स्मार्टफोन Realme C75 5G लॉन्च करने वाला है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले फोन को गूगल प्ले कंसोल और गूगल प्ले स्पोर्ट डिवाइस लिस्ट में स्पॉट किया गया है। नई रिपोर्ट में लॉन्च से पहले ही फोन के खास स्पेसिफिकेशन जैसे रैम और डिजाइन का खुलासा हो गया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Realme C75 5G फोन 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, बजट में है दाम

Realme C75 5G Specs

Realme C75 5G स्मार्टफोन को Google Play Console सर्टिफिकेशन और प्ले सपोर्ट डिवाइस लिस्ट में RMX3943 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। प्ले कंसोल लिस्टिंग में फोन का रेंडर भी सामने आया है। इसमें दिखाया गया है कि फोन के सेंटर में पंचहोल कटआउट मिल रहा है। बैक पैनल पर आयताकार कैमरा आईलैंड दो सेंसर और LED फ्लैश दिया गया है। news और पढें: Best Smartphones under 12000: बजट के अंदर खरीदें धाकड़ 5G स्मार्टफोन, दाम 12000 से कम

फोन ब्लैक कलर में दिखा है। इसके अलावा, हैंडसेट को Purple Blossom और Lily White shades में भी लाया जा सकता है। सर्टिफिकेन डेटा से पता चला है कि इस स्मार्टफोन में 720 x 1604 पिक्सल रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। news और पढें: 6GB RAM, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरे के साथ आया Realme C65 5G, देखें फर्स्ट लुक

फोन के खास स्पेसिफिकेशन

फोन में MediaTek MT6835 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6100 होगा। लिस्टिंग में यह भी पता चला है कि फोन में 8GB RAM मिलेगी। साथ ही, हैंडसेट Android 15 पर बेस्ड OS पर रन करेगा। फोन को 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया जाएगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में IP64 रेटिंग मिलेगी।

इतना ही नहीं, Realme का यह फोन 6000mAh बैटरी के साथ आ सकता है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Realme C65 5G स्मार्टफोन को पिछले साल भारत में 9,999 रुपये में लाया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा सेंसर मिलता है। Realme C75 5G इसका अपग्रेड वर्जन होगा। इस कारण इसकी कीमत Realme C65 5G से ज्यादा होने की उम्मीद है। सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन लॉन्च के दौरान ही पता चलेंगे।