15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme C75 5G फोन 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, बजट में है दाम

Realme C75 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। फोन में आपको 6000mAh की जंबो बैटरी व 45W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Manisha

Published: May 05, 2025, 02:58 PM IST

Realme C75 5G

Realme C75 5G स्मार्टफोन चुपचुप तरीके से भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी की C सीरीज का लेटेस्ट ए़डिशन है। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी के फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6GB RAM + 12GB डायनमिक रैम सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 32MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Realme C75 5G Pricing and availability

कंपनी ने Realme C75 5G फोन को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इस फोन में तीन कलर ऑप्शन Lily White, Midnight Lily और Purple Blossom पेश किए गए हैं। फोन की सेल Realme India व Flipkart पर शुरू हो गई है।

Realme C75 5G specifications

-6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले

-MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर

-32MP का रियर कैमरा

-6000mAh बैटरी

-45W फास्ट चार्जिंग

फीचर्स की बात करें, तो Realme C75 5G फोन में 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4GB RAM व 6GB RAM के ऑप्शन मिलते हैं। फोन की स्टोरेज 128GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 14 बेस्ड realme UI 5.0 पर काम करता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में 32MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 165.6 x 76.1 x 7.94mm और भार 190 ग्राम है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language