comscore

Realme C71: 6300mAh जंबो बैटरी के साथ आया धांसू फोन, शुरुआती कीमत 8 हजार से कम

Realme C71 ने इंडियन मार्केट में दस्तक दे दी है। इस स्मार्टफोन को बजट रेंज में लाया गया है। इसमें 6300mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का कैमरा मिलता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 15, 2025, 12:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme ने C-सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme C71 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को बेसिक डिजाइन दिया गया है। डिवाइस की USP इसकी बैटरी बैकअप है, क्योंकि इसमें 6300mAh की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज में 46.5 घंटे तक चलती है। इसके अलावा, फोन में 50MP का कैमरा और 128GB स्टोरेज मिलती है। इसकी बॉडी को Armor Shell का सर्टिफिकेशन मिला है। इसका मतलब है कि फोन की बॉडी बहुत मजबूत है। news और पढें: Realme C71 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेगी रंग बदलने वाली Pulse लाइट

Realme C71 Price in India

कंपनी के मुताबिक, Realme C71 की कीमत 7,699 रुपये रखी गई है। इस प्राइस में 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस फोन के 6GB+128GB मॉडल की कीमत 8,699 रुपये तय की गई है। इसे आज से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से सस्ती EMI व बैंक छूट पर खरीदा जा सकता है। news और पढें: Realme C75 और Realme C71 फोन की इंडिया लॉन्च डेट आई सामने, जानें स्पेसिफिकेशन

Realme C71 Specifications

Realme C71 Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, रेजलूशन 720×1,604 पिक्सल और ब्राइटनेस 725 निट्स है। सीमलेस वर्किंग के लिए फोन में Unisoc T7250 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। इसकी रैम को एक्सपेंड भी किया जा सकता है।

फोटो क्लिक करने के लिए रियलमी के स्मार्टफोन में 50MP का AI कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

रियलमी के इस स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग वाली 6300mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 46.5 घंटे का फोन कॉल, 13.6 घंटे का गेमिंग, 19 घंटे का सोशल मीडिया और 20.7 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है।वहीं, कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी-टाईप-सी पोर्ट मिलता है।