
Realme C67 5G: रियलमी जल्द भारत में अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। अब कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से टीज किया है। यह रियलमी C सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन होगा। रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स भी लीक हुआ है। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस फोन को टीज करते हुए ‘लॉन्चिंग द ईयर एंड नेवर सीन बिफोर चैम्पियन सरप्राइज’लिखा है। यानी यह फोन इसी महीने के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। इसमें फ्लैट एज वाला डिस्प्ले मिलेगा।
चीनी ब्रांड की C सीरीज खास तौर पर लोअर बजट रेंज के स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। इस सीरीज के फोन की कीमत 10 से 12 हजार रुपये की रेंज में होती है। पिछले दिनों आई रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी का यह 5G फोन 12 हजार रुपये की रेंज में आ सकता है। रियलमी के अलावा Lava ने ही इस रेंज में 5G फोन लॉन्च किया है। पहले रियलमी के इस स्मार्टफोन को C65 के नाम से लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही थी।
Launching the year-end never-seen-before champion surprise. 🎉
Be ready for the revolution!
Know more: https://t.co/icpPBoBsoJ#Real5GDemocratizer #StayTuned pic.twitter.com/jyrGVSf2iT
— realme (@realmeIndia) December 5, 2023
यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता 5G फोन होगा। इस फोन को 4GB/6GB/8GB RAM ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। यही नहीं, रियलमी का यह बजट 5G फोन दो कलर ऑप्शन- ग्रीन और पर्पल में आ सकता है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.74 इंच का LCD डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर मिल सकता है। रियलमी के इस 5G स्मार्टफोन के बारे में इसके अलावा अन्य कोई जानकारी अभी तक रिवील नहीं की गई है।
कंपनी 7 दिसंबर को चीनी बाजार में अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन GT 5 Pro लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ उतारा जाएगा। कंपनी ने इस फोन के कई फीचर्स को आधिकारिक तौर पर भी टीज किया है। यह स्मार्टफोन 50MP Sony IMX980 टेलीफोटो कैमरा के साथ आएगा। इस फोन का कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ-साथ EIS और OIS को भी सपोर्ट करेगा।
फोन में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में 16GB/24GB LPDDR5X RAM और 1TB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्टफोन भी OnePlus 12 की तरह 5,400mAh बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language