comscore

Realme C63 फोन 45W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 9,000 से भी कम

Realme C63 फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है, जिसमें आपको 5000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है। यहां जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 01, 2024, 01:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme C63 भारत में लॉन्च
  • फोन में मिलेगी 45W फास्ट चार्जिंग
  • फोन की बैटरी 5000mAh की है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme C63 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी के फोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

Realme C63 India Price in India

कंपनी ने Realme C63 फोन को सिंगल 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन में दो कलर ऑप्शन Leather Blue और Jade Green मिलते हैं। इस फोन को Realme.com और Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है। फोन की सेल 3 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Realme C63 Specifications

-6.74 इंच का HD+ LCD का डिस्प्ले

-Unisoc T612 प्रोसेसर

-4GB RAM व 4GB वर्चुअल RAM

-128GB स्टोरेज

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-5000mAh बैटरी

-45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

डिस्प्ले और प्रोसेसर

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी सी63 फोन में 6.74 इंच का HD+ LCD का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्पले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 450 Nits की है। इसके अलावा, यह फोन Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM व 4GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है।

कैमरा और बैटरी

फोन की स्टोरेज 128GB की है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

यह फोन Android 14 बेस्ड realme UI पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरफ्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन का डायमेंशन 167.26×76.67×7.74mm और भार 189 ग्राम है।