
Realme C55 बजट स्मार्टफोन को अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को हाल ही में इंडोनेशिया में पेश किया गया है। फोन के फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। साथ ही, यह पहला एंड्रॉइड स्मार्टफोन होगा, जिसमें iPhone 14 Pro जैसा डायनैमिक आइलैंड फीचर मिलेगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन की भारतीय कीमत लीक हुई है। साथ ही, इस फोन का लाइव इमेज भी सामने आया है। आइए, जानते हैं रियलमी के अपकमिंग बजट स्मार्टफोन की कीमत और मिलने वाले फीचर्स के बारे में…
रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन की लाइव इमेज के साथ-साथ स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में भारतीय टिप्स्टर सुधांशू ने जानकारी शेयर की है। लीक इमेज में फोन की डिजाइन देखी जा सकती है। यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB, 4GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आएगा। टिप्स्टर के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 10,000 रुपये के करीब होगी। वहीं, इसका टॉप मॉडल 20,000 रुपये से कम में लॉन्च होगा।
रियलमी का यह बजट फोन 6.52 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन का डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रेजलूसन और 180Hz टच सैम्पलिंग रेट को भी सपोर्ट करेगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 680 निट्स के करीब होगी। वहीं, फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन देखने को मिलेगा, जिसके साथ सेल्फी कैमरा फिट होगा।
Realme C55 में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन में वर्चुअल RAM फीचर भी मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करेगा। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।
रियलमी के इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा, जिसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी के इस फोन में 8MP का कैमरा दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language