comscore

Realme C53 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 108MP कैमरा से लैस होगा फोन

Realme कंपनी ने आज गुरुवार को Realme C53 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। लॉन्च डेट के साथ-साथ फोन के फीचर्स की जानकारियां का भी खुलासा कर दिया गया है। यह फोन 108MP कैमरे के साथ आएगा।

Published By: Manisha | Published: Jul 13, 2023, 01:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme C53 भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में हो चुका है लॉन्च
  • भारत में 108MP कैमरे के साथ लॉन्च होगा रियलमी फोन
  • फोन की इंडिया लॉन्च डेट हो गई कंफर्म
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme C53 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। आज कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट भी रिवील कर दी है। साथ ही में जानकारी दी है कि रियलमी का यह अपकमिंग फोन 108MP धाकड़ कैमरा से लैस होने वाला है। बता दें, भारत से पहले रियलमी सी53 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। माना जा रहा है कि भारतीय वेरिएंट कुछ बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें सबसे बड़ा बदलाव 108MP कैमरा है। वहीं, दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट में फोन को 50MP कैमरे के साथ लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, फोन में 90Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। news और पढें: Amazon Deal: 108MP कैमरा वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन, कीमत मात्र 9,990 रुपये से शुरू

कंपनी ने आज गुरुवार को Realme C53 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 19 जुलाई 2023 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इस स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है, जहां फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ प्रमुख फीचर्स की जानकारियां का भी खुलासा कर दिया गया है। Realme के अलावा, फोन Flipkart पर भी लिस्ट हो गया है, जिससे पता चलता है कि फोन सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। news और पढें: 108MP Camera Phones on Amazon: सबसे सस्ते 108MP कैमरा फोन, कीमत 7940 रुपये से शुरू

  news और पढें: सुनहरी डील- सिर्फ 8,999 में खरीदें 108MP कैमरा फोन

Realme C53 Confirmed Feature

माइक्रोसाइट के जरिए रिवील किया गया है कि रियलमी सी53 स्मार्टफोन 108MP कैमरा से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन 52 मिनट्स में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा, फोन की बैटरी स्टैंडबाय पर 39 दिन तक की यूसेज देगी।

फीचर्स

ग्लोबल मॉडल के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.74-इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, यह फोन Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ग्लोबल मार्केट में फोन 5000mAh बैटरी के साथ आया था, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोट्रेट सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।

कीमत

लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो यह फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM + 128GB में आएगा। इसमें 6GB फिजिक RAM और 6GB वर्चुअल RAM हो सकता है। टिप्स्टर ने फोन की कीमत के बारे में जानकारी शेयर की है। इसकी कीमत 9,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच हो सकती है यानी यह स्मार्टफोन बजट प्राइस रेंज में आएगा।