18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme C51: आईफोन की तरह दिखने वाला फोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme ने अपना एक और बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका फ्रंट और बैक डिजाइन iPhone की तरह है। इस स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jul 24, 2023, 06:00 PM IST | Updated: Jul 24, 2023, 06:22 PM IST

Realme-C51
Image: Realme Taiwan

Story Highlights

  • Realme ने एक और सस्ता फोन लॉन्च किया है, जो iPhone की तरह दिखता है।
  • इस स्मार्टफोन में बड़े डिस्प्ले के साथ कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।
  • Realme C51 को एक ही स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।

Realme ने iPhone की तरह दिखने वाला एक और बजट फोन लॉन्च किया है। इस फोन के बैक पैनल में iPhone 14 Pro की तरह ट्रिपल कैमरा डिजाइन मिलता है, जबकि फ्रंट पैनल में भी डायनैमिक आइलैंड डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है, जिसे कंपनी मिनी कैप्सूल कहती है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- कार्बन ब्लैक और मिंट ग्रीन में पेश किया गया है। फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ हाई रिफ्रेश वाला डिस्प्ले मिलेगा।

रियलमी ने अपने इस बजट फोन को ताइवान में लॉन्च किया है, जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत TWD 3,990 (लगभग 10,400 रुपये) है। Realme C51 केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 4GB RAM + 64GB में आता है। इस फोन को कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

मिलेंगे ये फीचर्स

Realme C51 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का HD डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जबकि इसका टच सैम्पलिंग रेट 180Hz और यह 560 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में Unisoc T612 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन की RAM और स्टोरेज दोनों को एक्सपेंड किया जा सकता है।

रियलमी के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश दिया गया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें एक AI कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 33W USB Type C SuperVOOC चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन में Android 13 पर बेस्ड Realme UI ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

TRENDING NOW

Realme C53 की सेल

पिछले दिनों भारत में लॉन्च हुए Realme C53 की सेल आज से भारत में शुरू हो गई है। रियलमी का यह फोन 108MP कैमरा समेत जबरदस्त फीचर्स मिलता है। इस स्मार्टफोन के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये सेट की है। इसका एक 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है। रियलमी का यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसे रियलमी के ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल से खरीदा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language