
Realme C51 स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। इस फोन में iPhone जैसा Dynamic island फीचर मिलता है, जिसे कंपनी ने मिनी कैप्सूल नाम दिया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी सी51 स्मार्टफोन में 90Hz डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन UNISOC T612 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कंपनी ने Realme C51 स्मार्टफोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज की कीमत 8,499 रुपये तय की है। इस फोन की अर्ली Bird Sale शाम 6 बजे शुरू हो जाएगी, जो कि 2 घंटे यानी रात 8 बजे तक के लिए लाइव रहेगी। इस फोन में कार्बन ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन पेश किया गया है। ऑफर्स की बात करें, तो ICICI बैंक कार्ड के जरिए इस पर 500 रुपये का ऑफ भी दिया जा रहा है।
The champion is here! 💯
Make your champion move and get #realmeC51 with the early bird sale going live today from 6 PM to 8 PM. #ChargingKaChampion
Starting at ₹8,499, the first sale will be live on September 11 at 12 noon. @Flipkart
Know more: https://t.co/OAVZziMfEr pic.twitter.com/7TNekALRh2
— realme (@realmeIndia) September 4, 2023
-6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले
-UNISOC T612 प्रोसेसर
-4GB RAM
-64GB स्टोरेज
-50MP प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
-33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
फीचर्स की बात करें, तो रियलमी सी51 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, फोन UNISOC T612 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM और 64GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी51 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन में 0.08MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5MP कैमरा मिलता है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W Supervooc चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन 28 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत चार्ज होने की क्षमता रखता है। यह फोन 7.99mm पतला और186 ग्राम भारी है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language