comscore

Realme 16 Pro Series की ऑफिशियल लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक जानें क्या-क्या मिलेंगे फीचर्स

Realme ने भारत में अपनी नई Realme 16 Pro Series की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। दमदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर, AI फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ यह सीरीज काफी चर्चा में है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 19, 2025, 02:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme ने भारत में अपनी नई Realme 16 Pro Series की लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि Realme 16 Pro 5G और Realme 16 Pro+ 5G को भारत में 6 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा, लॉन्च के तुरंत बाद ये दोनों स्मार्टफोन Flipkart और Realme India की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। Realme 16 Pro सीरीज को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी, खासकर इसके कैमरा और परफॉर्मेंस को लेकर। कंपनी का दावा है कि इस सीरीज में दिया गया प्रोसेसर Qualcomm के Snapdragon 7 Gen 4 से भी ज्यादा पावरफुल होगा, जिससे यूजर्स को स्मूथ और फास्ट परफॉर्मेंस का अनुभव मिलेगा। news और पढें: Realme 16 Pro Series का टीजर रिलीज, जल्द देगी भारतीय बाजार में दस्तक

कैमरा कितना दमदार होगा और क्या मिलेंगे AI फीचर्स?

Realme 16 Pro सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा सेटअप है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि Realme 16 Pro+ 5G और Realme 16 Pro 5G दोनों में LumaColor Image-powered 200 मेगापिक्सल Portrait Master प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा। यह कैमरा हाई-रिजॉल्यूशन फोटोग्राफी के साथ बेहतर कलर और डिटेल्स देता है। इसके अलावा Realme 16 Pro+ 5G में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा, जो 10x जूम को सपोर्ट करेगा। कैमरा फीचर्स को और बेहतर बनाने के लिए दोनों फोन में AI Edit Genie 2.0 दिया जाएगा, जिसमें AI StyleMe और AI LightMe जैसे स्मार्ट AI इमेज एडिटिंग टूल्स शामिल होंगे। news और पढें: लॉन्च से पहले Realme 16 Pro+ 5G की स्टोरेज हुई लीक, जानिए यहां

डिजाइन कैसा होगा और इसमें क्या नया देखने को मिलेगा?

डिजाइन के मामले में भी Realme 16 Pro सीरीज काफी प्रीमियम नजर आती है। कंपनी ने मशहूर जापानी डिजाइनर Naoto Fukasawa के साथ मिलकर इस सीरीज को डिजाइन किया है। फोन में नया ‘Urban Wild’ डिजाइन देखने को मिलेगा, जो इसे एक यूनिक और स्टाइलिश लुक देता है। दोनों स्मार्टफोन के बैक पैनल पर स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश होगा। Realme की ब्रांडिंग बैक पैनल के दाईं ओर देखने को मिलेगी, जबकि फोन के फ्रेम पर पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल बटन दिए जाएंगे।

कौन-कौन से कलर ऑप्शन और कितना पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा?

कलर ऑप्शंस की बात करें तो Realme 16 Pro सीरीज भारत में Master Gold और Master Grey कलर में लॉन्च होगी। इसके अलावा भारतीय यूजर्स के लिए खास India-exclusive Camellia Pink और Orchid Purple कलर ऑप्शन भी उपलब्ध कराए जाएंगे। परफॉर्मेंस के लिए Realme 16 Pro+ 5G में एक अनस्पेसिफाइड Snapdragon चिपसेट दिया जाएगा, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह Snapdragon 7 Gen 4 से बेहतर प्रदर्शन करेगा।