comscore

Realme 15x 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगी 7000mAh की जंबो बैटरी

Realme 15x 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। फोन की सेल Flipkart पर शुरू होगी। फोन में मिलेगी 7000mAh की जंबो बैटरी। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Sep 29, 2025, 08:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 15x 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी की लेटेस्ट फोन होगा, जिसकी सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट पर फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो गए हैं। यह फोन 144Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। डिस्प्ले में 1200 Nits तक की ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा, फोन 6nm octa-core प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 24GB RAM व 256GB तक की स्टोरेज मौजूद होगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मौजूद होगा। वहीं, फोन की बैटरी 7000mAh की होगी। news और पढें: 3000 रुपये गिरी Realme GT 7 की कीमत, Amazon Great Indian Festival Sale 2025 का सुनहरा ऑफर

Realme 15x 5G India launch Date

जैसे कि हमने बताया Flipkart पर Realme 15x 5G को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। साइट पर फोन की इंडिया लॉन्च डेट और फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। यह फोन भारत में 1 अक्टूबर दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा और फोन की सेल भी तभी फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। साइट के जरिए फोन का डिजाइन सामने आ चुका है। news और पढें: Vivo X200 5G पर 5500 रुपये का Discount, 50MP कैमरा, IP69 रेटिंग और 256GB स्टोरेज जैसे मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

Realme 15x 5G Design

फीचर्स से पहले डिजाइन की बात करें, तो रियलमी के फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो कि वर्टिकल मॉड्यूल में स्थित होगा। कैमरा सेंसर के साथ मॉड्यूल में LED फ्लैग व Aura Light को जगह दी जाएगी। यह फोन तीन कलर ऑप्शन में दस्तक देगा, जिसमें ब्लैक, रेड और ब्लू ऑप्शन शामिल हैं।

Realme 15x 5G Specifications

फीचर्स की बात करें, तो फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 Nits तक की होगी। इसके अलावा, फोन 6nm octa-core प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 24GB डायनमिक RAM मिल सकती है। वहीं, फोन की स्टोरेज 256GB तक की होगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन में कंपनी 7000mAh की जंबो बैटरी देगी, जिसके साथ आपको 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।