
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 30, 2025, 01:18 PM (IST)
Realme 15 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। कंपनी ने आज सोमवार को इस सीरीज की लॉन्चिंग को टीज कर दिया है। साथ ही कंपनी ने रिवील कर दिया है कि इस सीरीज में कौन-से फोन दस्तक देने वाले हैं। इस सीरीज के तहत दो फोन Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G मार्केट में लॉन्च होंगे। यह फोन जनवरी में लॉन्च हुए Realme 14 Pro 5G का अपग्रेड वर्जन हो सकता है, जिसे Realme 14 Pro+ के साथ पेश किया गया था। वहीं, Realme 14 5G अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले Realme 15 5G को खरीदने का सही समय, दिवाली सेल में 3000 रुपये हुआ सस्ता
Realme India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Realme 15 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग की है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो फोन Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G को लॉन्च करने वाली है। फिलहाल, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है। माना जा रहा है कि ये फोन जुलाई महीने में लॉन्च हो सकते हैं। और पढें: Flipkart Diwali Sale 2025: आज रात 12 बजे से होगी शुरू, iPhone से लेकर Samsung तक सब मिलेगा सस्ता
Hop in, the party wagon’s officially rolling! The ultimate #AIPartyPhone experience is here — buckle up for #realme15Series5G. #realme15Pro5G
Know More: https://t.co/sXUtmwaqwY pic.twitter.com/pWPxh4VsJU
— realme (@realmeIndia) June 30, 2025
कंपनी इन फोन को “AI party phone” के रूप में टीज कर रही है। कंपनी का दावा है कि इन फोन में “Party-inspired camera features” मिलेंगे। हालांकि, इनके फीचर्स से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है। न ही फोन के लुक को टीज किया गया है।
पुरानी लीक में Realme 15 Pro फोन के वेरिएंट्स की जानकारी सामने आई थी। लीक के मुताबिक, इस फोन को कंपनी चार वेरिएंट्स में पेश करेगी। इसमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज मॉडल शामिल है। लीक में फोन के कलर ऑप्शन भी सामने आ चुके है। लीक की मानें, तो यह फोन Flowing silver, silk purple और velvet green कलर ऑप्शन में दस्तक देगा।
Realme 15 5G की बात करें, तो इस फोन में 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं। इस फोन में Flowing silver, silk pink और velvet green कलर ऑप्शन पेश किए जा सकते हैं।