07 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme 14T 5G की लॉन्च डेट अनाउंस, 6000mAh बैटरी के साथ अगले हफ्ते देगा दस्तक

Realme 14T 5G की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है। यह डिवाइस अगले हफ्ते भारतीय बाजार में आने वाला है। इसमें 6000mAh बैटरी, AMOLED डिस्प्ले और 50MP AI कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 17, 2025, 12:50 PM IST

Realme 14T 5G

Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 14T 5G की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। यह मौजूदा 14-सीरीज का हिस्सा बनने वाला है। इसमें ब्राइट डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा दिया जाएगा। इसको IP69 की रेटिंग मिलेगी। इसके आने से इंडियन मार्केट में सैमसंग, ओप्पो, वीवो और शाओमी जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी।

कब होगा लॉन्च

Realme 14T 5G की माइक्रो-साइट Flipkart पर लाइव हो चुकी है, जिससे पता चला है कि डिवाइस को 25 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसका डिजाइन Satin से प्रभावित है, जिससे इसे प्रीमियम लुक मिलेगा। अब फीचर्स पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग से लैस होगी। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 17.2 घंटे का वीडियो और 54.3 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा।

यह स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इससे लाउड और क्लियर साउंड मिलेगी। वहीं, फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 50MP का AI कैमरा दिया जाएगा।

अन्य डिटेल

रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन को IP69 की रेटिंग दी गई है। यानी कि यह स्मार्टफोन धूल और पानी से खराब नहीं होगा। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे।

कितनी हो सकती कीमत

अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत से जुड़ी फिलहाल कोई डिटेल नहीं मिली है, लेकिन लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मोबाइल फोन की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। यह ग्राहकों के लिए आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

TRENDING NOW

इस महीने लॉन्च हुआ यह फोन

आपको बताते चलें कि स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने पिछले सप्ताह Realme Narzo 80 Pro को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language