Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 17, 2025, 12:50 PM (IST)
Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme 14T 5G की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। यह मौजूदा 14-सीरीज का हिस्सा बनने वाला है। इसमें ब्राइट डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा दिया जाएगा। इसको IP69 की रेटिंग मिलेगी। इसके आने से इंडियन मार्केट में सैमसंग, ओप्पो, वीवो और शाओमी जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी। और पढें: 50MP AI कैमरा, 256GB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी के साथ आया Realme 14T फोन, जानें टॉप फीचर्स और देखें फर्स्ट लुक
Realme 14T 5G की माइक्रो-साइट Flipkart पर लाइव हो चुकी है, जिससे पता चला है कि डिवाइस को 25 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसका डिजाइन Satin से प्रभावित है, जिससे इसे प्रीमियम लुक मिलेगा। अब फीचर्स पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग से लैस होगी। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 17.2 घंटे का वीडियो और 54.3 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। और पढें: Realme 14T 5G भारत में हुआ लॉन्च, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेगा 50MP का AI कैमरा
Dazzle with style! ✨
The #realme14T5G features a satin-inspired design—where elegance meets artistic luxury.Launching on 25th April, 12PM.
Know more on https://t.co/HrgDJTI9vv and Flipkart.https://t.co/jK5th2CJz2 https://t.co/sfXdN9GksS pic.twitter.com/fEGRti9bq8
— realme (@realmeIndia) April 17, 2025
यह स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इससे लाउड और क्लियर साउंड मिलेगी। वहीं, फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 50MP का AI कैमरा दिया जाएगा।
रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन को IP69 की रेटिंग दी गई है। यानी कि यह स्मार्टफोन धूल और पानी से खराब नहीं होगा। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे।
अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत से जुड़ी फिलहाल कोई डिटेल नहीं मिली है, लेकिन लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मोबाइल फोन की कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। यह ग्राहकों के लिए आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
आपको बताते चलें कि स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने पिछले सप्ताह Realme Narzo 80 Pro को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।