comscore

Realme 14 फोन 6000mAh जंबो बैटरी के साथ मारेगा एंट्री, लॉन्च टाइमलाइन लीक!

Realme 14 जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है। इस फोन के फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन ऑनलाइन लीक हो गई है। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 07, 2024, 04:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 14 लॉन्च डिटेल्स सामने आ गई है। कंपनी ने हाल ही में Realme 13 सीरीज को लॉन्च किया गया है। इसके बाद अब कंपनी नेक्स्ट जनरेशन डिवाइस लाने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन Realme 14 Pro व Realme 14 Pro+ लेकर आ सकती है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह सीरीज Realme 13 का अपग्रेड वर्जन होगा। इस सीरीज में भी Realme 13 Pro व Realme 13 Pro+ मॉडल्स को पेश किया गया था। इसकी कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। आइए जानते हैं रियलमी 14 से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाले Realme 14 Pro पर जबरदस्त छूट, यहां से खरीदने पर बचेंगे हजारों रुपये

टिप्सटर Digital Chat Station के मुताबिक, Realme 14 सीरीज को भारत में अगले साल जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च होगी। जैसे कि हमने बताया इस सीरीज में कंपनी 2 मॉडल्स पेश कर सकती है, जिसमें Realme 14 Pro व Realme 14 Pro+ शामिल होंगे। news और पढें: 50MP कैमरा और MediaTek Dimensity 6300 चिप वाले Realme 13 पर फाडू डील, कम दाम में खरीदने के लिए यहां करें ऑर्डर

टिप्सटर के मुताबिक, कंपनी जल्द ही इन फोन को मार्केट में पेश करने वाली है। टिप्सटर ने फोन के कुछ फीचर्स भी लीक किए हैं। लीक की बात करें, तो इस सीरीज के फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 1.5K का होगा। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी मौजूद होगी।

Realme 13 series

कंपनी ने Realme 13 सीरीज के तहत भी Realme 13 Pro व Realme 13 Pro+ फोन पेश किए थे। रियलमी 13 प्रो फोन के 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, रियलमी 13 प्रो प्लस की कीमत 22,999 रुपये है।

फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर से लैस होगा। यह फोन Android 14 बेस्ट RealmeUI पर काम करेगा। पानी से बचाव के लिए फोन में IP64 और IP65 रेटिंग के साथ आता है।

फिलहाल, कंपनी ने रियलमी 14 सीरीज से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस फीचर से जुड़ी अन्य डिटेल्स ऑफिशियली रिवील कर दी जाएगी।