comscore

Realme 14 5G में मिलेगी 12GB RAM! लॉन्च से पहले फीचर्स लीक

Realme 14 5G स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया जाएगा। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। फोन में 12GB RAM जैसे दमदार फीचर्स मिल सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 07, 2025, 11:08 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 14 5G स्मार्टफोनम जल्द ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी ने Realme 14 Series के तहत Realme 14x 5G दिसंबर, 2024 में ही भारत में लॉन्च कर दिया था। इसके साथ कंपनी ने जनवरी, 2025 में Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ स्मार्टफोन पेश किए थे। इस सीरीज में एक और स्मार्टफोन Realme 14 pro Lite 5G हाल ही में लॉन्च हुआ है। अब Realme 14 5G की बारी है। लॉन्च से पहले ही फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। आइये, जानते हैं।

Realme 14 Specs (Expected)

Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore ने अपकमिंग Realme 14 5G की रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन की डिटेल शेयर की है।

Realme 14 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लाया जाएगा। इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल दिया जा सकता है। हैंडसेट के टॉप वेरिएंट में कंपनी 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिल सकते है। फोन तीन कलर ऑप्शन Silver, Pink और Titanium में आता है। इसके अलावा, लीक रिपोर्ट में फोन की अन्य डिटेल सामने नहीं आई है।

स्मार्टफोन में मिल सकता है यह प्रोसेसर

पिछले महीने आई रिपोर्ट की मानें तो फोन को RMX5070 मॉडल नंबर के साथ UAE के TDRA सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। इस मॉडल नंबर वाले फोन को Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर, 12GB RAM और Android 15 स्मार्टफोन के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 5860mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ लाया जा सकता है। अभी स्मार्टफोन के बारे में भी इतनी ही जानकारी है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द Realme 14 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट जारी कर सकती है। साथ ही, फोन को टीज करना भी शुरू किया जा सकता है। इससे फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा होगा।