
Realme 12x 5G को चीन में पेश किया जा चुका है। अब यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला है। इसकी इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। रियलमी 12 सीरीज में जुड़ने वाला यह नया डिवाइस है। टीजर देखने से पता चलता है कि अपकमिंग हैंडसेट का डिजाइन स्लीक है। इसमें फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। माना जा रहा है कि डिवाइस के अधिकतर फीचर्स चीनी वेरिएंट वाले होंगे। इसका मुकाबला बजट रेंज में Xiaomi, Oppo और Vivo जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन्स से होगा।
रियलमी के मुताबिक, Realme 12x 5G को 2 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसकी सेल शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से की जाएगी।
You’ll be swept off your feet when you hear all about the #realme12x5G.
Get ready to meet the #EntryLevel5GKiller on 2nd April and be a part of the revolution.
Stay tuned! 🔥Know more: https://t.co/cwWdl8GHSJ pic.twitter.com/Vfqqyexx33
— realme (@realmeIndia) March 26, 2024
फ्लिपकार्ट पर एक्टिव माइक्रोसाइट के अनुसार, अपकमिंग रियलमी 12एक्स 5जी में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, यह फोन Android 14 पर काम करेगा।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो फोटो क्लिक करने के लिए रियलमी 12एक्स में 50MP का रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जबकि सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा। यही नहीं फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक के साथ-साथ डुअल स्पीकर, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
रियलमी 12एक्स 5जी में डायनेमिक बटन और एयर जेस्चर का सपोर्ट दिया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले एयर जेस्चर फीचर रियलमी नार्जो 70 प्रो 5जी में दिया गया था।
रियलमी की ओर से अभी तक रियलमी 12एक्स की कीमत को लेकर कोई हिंट नहीं दिया गया है। मगर लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसे कई कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 10 से 13 हजार के बीच रखी जाने की संभावना है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language