comscore

Realme 12 Pro Series इस महीने होगी भारत में लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म

Realme 12 Pro Series इस महीने ही भारत में लॉन्च होनो वाली है। कंपनी ने टीजर वीडियो के जरिए जनवरी में सीरीज की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 10, 2024, 12:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme 12 Pro Series जनवरी में भारत में लॉन्च होगी।
  • सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लाएं जाएंगे।
  • दोनों फोन्स को कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 12 Pro Series भारत में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। पिछले काफी समय से आ रही लीक रिपोर्ट में सीरीज के स्मार्टफोन की डिटेल सामने आ रही है। फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन पता चल गए हैं। अब कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि सीरीज इस महीने आनी जनवरी, 2024 में ही भारत में पेश की जाएगी। रियलमी के लॉन्चिंग के लिए टीजर वीडियो भी जारी किया है। इसमें फोन की झलक देखने को मिली है। रियलमी 12 प्रो सीरीज की लॉन्चिंग और फीचर्स के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: 64MP कैमरा, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले Realme 12 Pro+ 5G पर धमाकेदार Discount, Amazon का Offer

Realme 12 Pro Series जनवरी में होगी लॉन्च

Realme India ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट कर Realme 12 Pro Series की जनवरी में लॉन्चिंग कन्फर्म की है। कंपनी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मूवमेंट यहाँ है! पेरिस्कोप कैमरे के साथ आपके विजुअलाइजेशन एक्पीरियंस में क्रांति लाने के लिए मास्टर लेंस का खुलासा #PeriscopeOver200MP। ट्वीट में सीरीज की लॉन्च डेट का अनुमान लगाने के लिए कहा गया है। लॉन्च डेट का अनुमान लगाकर वे प्राइज जीत सकते हैं। news और पढें: 67W फास्ट चार्जिंग, 5000mAh बैटरी और 12GB RAM वाले Realme 12 Pro+ 5G पर 5000 की छूट, Flipkart पर मिलेगा Discount

इसके साथ ही, ट्वीट में एक टीजर वीडियो लगा है। इसमें सी यू ऑन XX जनवरी लिखा है। इससे यह साफ हो गया है कि Realme 12 Pro Series जनवरी में लॉन्च होगी।

सीरीज में लॉन्च होंगे दो स्मार्टफोन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ आएंगे। स्मार्टफोन्स को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट TDRA, MIIT और TENAA पर स्पॉट किया जा चुका है।

प्रो मॉडल में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन को कई रैम वेरिएंट में लाने की उम्मीद है। इसमें 16GB तक RAM मिल सकती है। इसके अलावा, हैंडसट 1TB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है।

Realme 12 Pro+ में 32MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। फोन 4,880mAh बैटरी से लैस हो सकता है। फोन के रैम और स्टोरेज वेरिएंट का खुलासा अभी नहीं हुआ है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है।