comscore

Realme 12 Pro 5G सीरीज भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Realme 12 Pro 5G सीरीज से पर्दा उठ गया है। इस सीरीज के तहत Realme 12 Pro और Realme 12 Pro + 5G को उतारा गया है। दोनों में दमदार प्रोसेसर से लेकर बड़ी बैटरी मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 29, 2024, 01:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme 12 Pro 5G सीरीज लॉन्च हो गई है।
  • लाइनअप के तहत Realme 12 Pro और Realme 12 Pro + 5G को उतारा गया है।
  • दोनों मोबाइल फोन्स लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 12 Pro 5G Series भारत में लॉन्च हो गई है। इस लाइनअप में दो स्मार्टफोन Realme 12 Pro और Realme 12 Pro + 5G को शामिल किया गया है। प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो दोनों स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। दोनों में क्वालकॉम के दमदार प्रोसेसर दिए गए हैं। इसके अलावा, 12 प्रो और 12 प्रो प्लस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। आइये, खबर में जानते हैं रियलमी के स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में… news और पढें: 50MP कैमरे और 5000mAh बैटरी वाले Realme 12 Pro 5G पर गजब छूट, जल्दी उठाएं डील फायदा

Realme 12 Pro 5G

रियलमी 12 प्रो 5जी में 6.7 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2412 * 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन 800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 32MP का टेलीफोटो लेंस, 50MP का मेन लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। news और पढें: 8GB RAM, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Realme 12 Pro+ और Realme 12+ पर छूट, पाएं धांसू ऑफर

स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए Qualcomm का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। इसको 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिहाज से हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Realme 12 Pro+ 5G

रियलमी 12 प्रो प्लस 5जी लेटेस्ट realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत, रेजलूशन 2412 * 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में क्वालकॉम के Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ-साथ 12GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

रियलमी के नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 50MP का Sony IMX 890 सेंसर, दूसरा 64MP का टेलीफोटो सेंसर और तीसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी और अन्य स्पेक्स

कंपनी ने रियलमी 12 प्रो प्लस में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कितनी है कीमत

Realme 12 Pro 5G, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत – 25,999 रुपये
Realme 12 Pro 5G, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत – 26,999 रुपये
Realme 12 Pro+ 5G, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत – 29,999 रुपये
Realme 12 Pro+ 5G, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत – 31,999 रुपये
Realme 12 Pro+ 5G, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत – 33,999 रुपये

कब शुरू होगी सेल

रियलमी 12 प्रो 5जी और प्रो प्लस 5जी की पहली 6 फरवरी को ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।