comscore

Realme 12+ 5G फोन जल्द भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

Realme 12+ 5G जल्द भारतीय बाजार में आने वाला है। इसकी माइक्रो साइट ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गई है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में MediaTek प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसका मुकाबला Xiaomi और Vivo से होगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 16, 2024, 09:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme 12+ 5G भारत आने वाला है
  • इस फोन की माइक्रो साइट ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गई है
  • स्मार्टफोन में लेटेस्ट फीचर्स मिल सकते है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 12+ 5G की माइक्रोसाइट रियलमी इंडिया वेबसाइट पर लाइव हो गई है। इससे स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की पुष्टि हो गई है। हालांकि, अभी तक इस फोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है। लीक्स की मानें, तो स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में MediaTek का प्रोसेसर और OIS सपोर्ट करने वाला कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके आने से भारतीय बाजार में Xiaomi, Vivo, Oppo और Samsung के मोबाइल फोन्स को जोरदार चुनौती मिलेगी। news और पढें: Best Budget 108MP Camera Phones: सस्ते 108MP कैमरा फोन, दाम 10,999 से शुरू

जल्दी उठेगा पर्दा

रियलमी ने लाइव की गई माइक्रो साइट में कंफर्म कर दिया है कि Realme 12+ 5G मार्केट में जल्द दस्तक देगा। जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह Realme 12 सीरीज में नए फोन के तौर पर जुड़ने वाला है, जिसकी कीमत 20 से 25 हजार के बीच रखी जा सकती है। इस स्मार्टफोन को 12 अपग्रेड्स मिलेंगे। news और पढें: Christmas Gift के लिए बेस्ट रहेंगे 108MP कैमरे वाले ये फोन, कीमत 15 हजार से भी कम

मिलेगी लेदर फिनिश

रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में लेदर फिनिश वाला बैक पैनल दिया जाएगा। इसका डिजाइन हल्का-फुल्का Realme 12 Pro और Realme 12 Pro + 5G से मिलता होगा।

इस दिन ग्लोबल मार्केट में देगा दस्तक

स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने Realme 12+ 5G की माइक्रो साइट भारतीय वेबसाइट पर लाइव कर दी है। इसके साथ ही फोन की ग्लोबल लॉन्च डेट की घोषणा भी कर दी है। कंपनी के मुताबिक, स्मार्टफोन को 29 फरवरी 2024 के दिन मलेशिया में लॉन्च किया जाएगा।

मिल सकते हैं ऐसे स्पेसिफिकेशन

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग Realme 12+ 5G स्मार्टफोन के ऐज फ्लैट होंगे। इसमें गोल आकार का कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। डिवाइस MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही, फोन में 6.67 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।

रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 14 ओएस पर काम करेगा। फोटो खींचने के लिए स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का कैमरा दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक फोन के फ्रंट कैमरा की जानकारी नहीं मिली है।

बैटरी डिटेल

रियलमी 12 प्लस स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी से लैस हो सकता है। इसको 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और USB टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे।