Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 20, 2023, 02:35 PM (IST)
Realme 11 सीरीज मई महीने में लॉन्च हो सकती है। यह अपकमिंग लाइनअप रियलमी 10 सीरीज का अपग्रेड मॉडल है। सभावना है कि मई महीने में रियलमी Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ मॉडल्स को लॉन्च कर सकता है। लेटेस्ट रेंडर्स की बात करें तो इसमें बैक पैनल को दिखाया गया है, जिसमें एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है। साथ ही Realme 11 Pro+ में ब्रांड न्यू MediaTek Dimensity 7000 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इससे पहले सामने रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि 11 Pro+ में 200MP का कैमरा इस्तेमाल किया जा सकता है। और पढें: Rakshabandhan Gifts: 200MP कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन, कम बजट में बनेगा काम
इस लेटेस्ट रेंडर्स की जानकारी टिप्स्टर Ice Universe (@UniverseIce) द्वारा शेयर किया गया है और बताया है कि यह रियलमी 11 सीरीज का फोन होगा। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई क्लियर जानकारी नहीं है कि दोनों मॉडल्स का डिजाइन और बैक पैनल एक जैसा होगा या नहीं। और पढें: Amazon Deals on 200MP Camera Phones: 200MP कैमरा वाले फोन पर भारी छूट, Vlogging के लिए रहेंगे बेस्ट
इसके अलावा टिप्स्टर डिजिटल स्टेशन ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर जानकारी शेयर करके बताया है कि Realme 11 Pro+ में 6.7 इंच का Full HD+ Curved डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें ब्रांड न्यू MediaTek Dimensity 7000 सीरीज का चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें अधिकतम 16GB RAM और 1TB की स्टोरेज मिलेगी। और पढें: Redmi Note 13 Pro से लेकर Samsung Galaxy S24 Ultra 5G, 200MP कैमरा वाले 5 धाकड़ फोन
Realme 11 Pro+ में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 200MP का हो सकता है, जिसका अपर्चर f/1.4 होगा। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में 5000mAh की बैटरी और उसके साथ 100W का चार्जर मिल सकता है।
वहीं रियलमी 11 प्रो में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का हो सकता है। साथ ही दोनों ही हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि अभी इसके स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।