
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 23, 2023, 12:55 PM (IST)
Realme 11 सीरीज आज भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत Realme 11 5G और Realme 11X 5G स्मार्टफोन्स पेश किए हैं। इसके साथ Realme Buds Air 5 Pro और Buds Air 5 true wireless earbuds भी लॉन्च किए गए हैं। स्पेसिफिकेशन की बात, रियलमी 11 स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, रियलमी 11एक्स 5जी फोन 64MP का कैमरा दिया गया है, जिसमें 2X इन-जूम फीचर दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: 108MP Camera Phones: बजट में खरीदें 108MP कैमरा फोन, दाम 15000 रुपये से कम
कंपनी ने फोन Realme 11 5G फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। इसका एक 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में आता है, जिसकी कीमत रुपये है। कंपनी ने इस फोन को Glory Gold और Glory Black कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। फोन की सेल 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से Realme और Flipkart पर शुरू होगी, जिसमें लॉन्च ऑफर के तहत 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। आज 23 अगस्त दोपहर बजे से 1.30 बजे प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। और पढें: 108MP Camera phones on Amazon: 108MP कैमरा वाले सस्ते फोन, कीमत 20 हजार से कम
वहीं, दूसरी ओर Realme 11X 5G फोन के 6GB RAM +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को Purple Dawn और Midnight Black कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसकी सेल 30 अगस्त से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। और पढें: Amazon Deals में 108MP कैमरा वाले 5G फोन्स पर मिल रहे कई ऑफर, सस्ते में खरीदने का मौका
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी 11 5जी स्मार्टफोन में 6.72 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश 120Hz और रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। फोन Android 13 बेस्ड realme UI 4.0 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 3X इन-सेंसर जूम दिया गया है। इसके साथ 2MP का पोट्रेट कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
रियलमी 11एक्स 5जी स्मार्टफोन में 6.72 इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश भी 120Hz और रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल है। इसके अलवाा, यह फोन भी MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 6GB RAM और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। यह फोन Android 13 बेस्ड realme UI 4.0 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके साथ एक 2MP का पोट्रेट कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।