
Redmi Note 12 5G सीरीज को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के टॉप मॉडल Redmi Note 12 Pro+ 5G में 200MP कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी के पिछले महीने भारत में लॉन्च हुए फोन Realme 10 Pro+ 5G में भी यही प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, बेहतर कैमरा और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए, जानते हैं इन दोनों फोन में किसके फीचर्स बेहतर हैं…
रियलमी के फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड AMOELD डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रेजलूशन और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है। वहीं, Redmi Note 12 Pro+ 5G में 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। हालांकि, सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिजिकल सेंसर मिलता है। इस फोन का डिस्प्ले HDR10+, HDR10 और डॉल्वी विजन को सपोर्ट करता है।
Realme 10 Pro+ 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G दोनों स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ आते हैं। साथ ही, इन दोनों फोन में 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। रियलमी के फोन में 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। वहीं, रेडमी का यह फोन 5,000mAh बैटरी के साथ 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ये दोनों फोन Android 13 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
रियलमी और रेडमी के ये दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Realme 10 Pro+ के बैक में 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। वहीं, Redmi Note 12 Pro+ 5G के बैक में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अन्य दोनों कैमरे एक जैसे ही हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 10 Pro+ तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। फोन के अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 25,999 रुपये और 27,999 रुपये में मिलेंगे। वहीं, Redmi Note 12 Pro+ को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट्स की कीमत 32,999 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language