04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme 10 Pro का Coca-Cola एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme 10 Pro के Coca-Cola एडिशन ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। इस फोन को कोका-कोला बॉटल का डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा, फोन में एचडी डिस्प्ले से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक मिलता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 10, 2023, 01:00 PM IST

realme 10 pro

Story Highlights

  • Realme 10 Pro Coca-Cola एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है।
  • यह डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाले डिस्प्ले के साथ आता है।
  • नए हैंडसेट में 108MP का कैमरा मिलता है।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने Realme 10 Pro का Coca-Cola एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन का डिजाइन शानदार है और इसके बैक-पैनल पर Coca-Cola का ब्रांडिंग की गई है। साथ ही, कंपनी का लोगो भी लगा है। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम का प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 108MP का कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरफुल बैटरी मिलती है।

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Specifications

  • FHD+ LCD डिस्प्ले
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 108MP कैमरा
  • 16MP फ्रंट कैमरा
  • 5000mAh बैटरी
  • 33W फास्ट चार्जिंग

Realme 10 Pro के नए एडिशन में 6.72 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, ब्राइटनेस 680 निट्स और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 93.76 प्रतिशत है। इसकी स्क्रीन लो ब्लू लाइट सपोर्ट करती है। पावर के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट के साथ 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन Android 13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है।

कैमरा सेक्शन

यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 108MP का Samsung HM6 मेन लेंस और 2MP का पोट्रेट सेंसर है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी डिटेल

रियलमी 10 प्रो के लेटेस्ट एडिशन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

TRENDING NOW

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Price

रियलमी का नया एडिशन केवल 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है और इसकी सेल 14 फरवरी से शुरू होगी। लेटेस्ट फोन को ऑफलाइन स्टोर के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language