
स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने Realme 10 Pro का Coca-Cola एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन का डिजाइन शानदार है और इसके बैक-पैनल पर Coca-Cola का ब्रांडिंग की गई है। साथ ही, कंपनी का लोगो भी लगा है। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम का प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 108MP का कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरफुल बैटरी मिलती है।
And here you have it, the world’s first ever Coca-Cola smartphone. Presenting the #realme10Pro5GCocaColaEdition at 20,999/- The first sale goes live on 14th Feb, 12 PM. But wait, there’s a flash sale too! #CheersForReal
Join the livestream – https://t.co/aedgi4lUqD pic.twitter.com/k5LqUOxjFd
— realme (@realmeIndia) February 10, 2023
Realme 10 Pro के नए एडिशन में 6.72 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, ब्राइटनेस 680 निट्स और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 93.76 प्रतिशत है। इसकी स्क्रीन लो ब्लू लाइट सपोर्ट करती है। पावर के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट के साथ 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन Android 13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है।
यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 108MP का Samsung HM6 मेन लेंस और 2MP का पोट्रेट सेंसर है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।
रियलमी 10 प्रो के लेटेस्ट एडिशन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
रियलमी का नया एडिशन केवल 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है और इसकी सेल 14 फरवरी से शुरू होगी। लेटेस्ट फोन को ऑफलाइन स्टोर के साथ-साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language